Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Buxar: पटना में तैनात एसएसबी जवान की ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार के साथ इलाज के लि‍ए जा रहे थे लखनऊ

    By Ashok Kumar SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 02:08 AM (IST)

    बक्सर दानापुर रेलखंड पर टुड़ीगंज स्टेशन के पास बरौनी लोकमान्य मिलक स्पेशल ट्रेन से गिरकर एसएसबी के एक जवान की मौके पर मौत हो गई। मृतक जवान की पटना स्थित बटालियन में तैनाती बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया। एसएसबी के जवान इलाज कराने के लिए अपने परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे।

    Hero Image
    पटना में तैनात एसएसबी जवान की ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार के साथ इलाज के लि‍ए लखनऊ जा रहे थे

    जागरण संवाददाता, बक्सर: बक्सर दानापुर रेलखंड पर टुड़ीगंज स्टेशन के पास बरौनी लोकमान्य मिलक स्पेशल ट्रेन से गिरकर एसएसबी के एक जवान की मौके पर मौत हो गई।

    मृतक जवान की पटना स्थित बटालियन में तैनाती बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया।

    जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने दी घटना की जानकारी

    जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह बरौनी लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन से पटना के दिघा में मौजूद अपने बटालियन से एसएसबी के जवान इलाज कराने के लिए अपने परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे। तभी पोल संख्या 640/54 के पास ट्रेन की रफ्तार कम होते ही शायद उतरने के प्रयास के क्रम में जवान की गिरकर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक जवान की पहचान हरियाणा के झड़जर जिला अंतर्गत बैरी थाना क्षेत्र निवासी तेजवीर सिंह के पुत्र सिकंदर सिंह (उम्र 38 वर्ष) के रूप में की गई है।

    घरवालों के अनुसार, जवान की मानसिक स्थिति कुछ खराब चल रही थी और उन्हीं के इलाज के लिए वे लोग लखनऊ लेकर जा रहे थे। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया गया।

    डुमरांव में बाइक से धक्के से अधेड़ घायल, पटना रेफर

    जागरण संवाददाता, बक्सर: डुमरांव के अटांव बाजार में बाइक से धक्का लगने से 55 वर्षीय राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के लिए जिम्मेदार बाइक सवार फरार हो गया। उन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल से उन्हें पुन: पटना रेफर किया गया।