Buxar News: 15 अगस्त को इन रास्तों पर वर्जित रहेगा वाहनों का प्रवेश, इन रूट से गुजरेंगी गाड़ियां
बक्सर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान में झंडोत्तोलन होगा। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा और मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

जागरण संवाददाता, बक्सर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के किला मैदान में झंडोत्तोलन किया जाएगा। ऐसी स्थिति में शहर में यातायात व्यवस्था का संचालन सुगम रखने के लिए यातायात थाना में पूर्व से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के अलावा विभिन्न स्थलों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
साथ ही, नाथ बाबा मंदिर रोड पुल के पास बैरिकेडिंग एवं नाथ बाबा पुल से नगर थाना की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा। यही नहीं, पुलिस चौकी (नाथा बाबा पुल की तरफ जाने वाली रोड पर) भी बैरिकेडिंग होगी और सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इस आशय का निर्देश सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने दिया है। एसडीओ ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह चार बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शहर में सभी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान चार पहिया एवं अन्य बड़ी गाड़ियाें के रूट भी परिवर्तित किए गए हैं।
चार पहिया एवं अन्य बड़ी गाड़ियां गोलंबर, बाईपास, ज्योति चौक, आईटीआई रोड, मठिया मोड़ होकर दानी कुटिया की तरफ जाएंगी। इसी तरह गोलंबर से बाईपास, ज्योति चौक एवं आंबेडकर चौक होकर वाहन इटाढ़ी गुमटी की तरफ जाएंगे।
इसको लेकर ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा का भी रूट जारी किया गया है। इसके तहत गोलंबर से बाईपास, ज्योति चौक होते ये वाहन रेलवे स्टेशन जाएंगे।
इसी तरह ज्योति चौक, आईटीआई रोड होते हुए नाथ बाबा एवं नहर के रास्ते से ज्योति चौक, पुलिस चौकी से ज्योति चौक, आंबेडकर चौक, बाजार समिति, नई बाजार मठिया मोड़, पुलिस चौकी, पीपी रोड, यमुना चौक, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, थाना चौक के रास्ते ई-रिक्शा एवं ऑटो चलेंगे।
जिन मार्गों पर गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा या आंशिक प्रतिबंध रहेगा, उसमें थाना चौक से नाथ बाबा पुल, नाथ बाबा पुल से थाना चौक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- जमुई में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा, युवाओं ने लगाए भारत माता की जय के नारे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।