कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत, एक को बचाया गया
बक्सर के सिमरी में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान स्वामी जी के मठिया घाट पर दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक युवक को बचा लिया गया। मृतकों की पहचान नीलेश कुमार यादव और मुन्ना यादव के रूप में हुई है। दोनों युवक गंगा स्नान करने गए थे, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गंगा स्नान के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत
संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को गंगा स्नान के दौरान स्वामी जी के मठिया घाट पर डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बचा लिया गया। मृतकों की पहचान छोटका राजपुर निवासी नीलेश कुमार यादव (23 वर्ष) पिता रामाशंकर यादव एवं सिमरी दुधीपट्टी निवासी मुन्ना यादव (24 वर्ष) पिता जगदीश यादव के रूप में हुई है।
स्नान के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया
दोनों युवक सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने निकले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना यादव अपने ऑटो में सवारियां लेकर बड़का राजपुर से स्वामी जी के मठिया घाट पहुंचा था।
वहां अन्य श्रद्धालुओं के साथ स्नान के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में नीलेश भी उसी दिशा में बढ़ा और दोनों गहरे पानी में डूब गए।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाने पर तीसरे युवक सोनू कुमार को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मुन्ना और नीलेश का पता नहीं चला। बाद में गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पूजा कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा।
अंचल अधिकारी भगवती शंकर पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के स्वजन को सरकार द्वारा निर्धारित राहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।