Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम में बिहार के युवक की मौत, पूजा के लिए जाते समय स्कूटी कार की चपेट में आने से हुआ हादसा

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:07 PM (IST)

    गुवाहाटी में एक सड़क दुर्घटना में जाले के सुरंजन ठाकुर की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहे थे जब उनकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी। पत्नी और बेटा घायल हैं। सुरंजन ने जाले में गणेश पूजा शुरू की थी और उनकी मौत से शोक की लहर है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में मृत सुरंजन और वह कार जिससे हुआ हादसा। सौ. स्वजन

    संवाद सहयोगी,जाले (दरभंगा)। Darbhanga News:असम के गुवाहाटी के बिहारीबाड़ा में पत्नी पुत्र के साथ स्कूटी से भगवान श्रीगणेश का दर्शन पूजन करने जा रहे जाले के वार्ड 11 निवासी नारायण ठाकुर के पुत्र सुरंजन ठाकुर (32) की कार से कुचलकर मौत हो गई। जबकि पत्नी एवं पुत्र का उपचार वहां के अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार शाम की है। जानकारी के अनुसार, सुरंजन ठाकुर अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ गुवाहाटी के बिहारीबाड़ी मुहल्ले में रहकर फर्नीचर निर्माण में मजदूर का काम करता था। बुधवार को वह पत्नी पुत्र के साथ गणेश प्रतिमा दर्शन के लिए जा रहा था।

    उसकी स्कूटी को पीछे से तेज गति से आ रही कार ने ठोकर मार दी। सुरंजन ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पत्नी गूंजा देवी एवं चार वर्षीय पुत्र हिमांशु बुरी तरह घायल है। जिसे स्थानीय लोगो ने गुवाहाटी के अपोलो केयर अस्पताल में भर्ती कराया है।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कार जब्त कर ली है। चालक फरार है। पिता नारायण ठाकुर ने बताया कि सुरंजन ने जाले स्थित अपने आवासीय परिसर में सात वर्ष पूर्व भगवान गणपति की पूजा अर्चना शुरू की थी।

    कुछ दिन बाद रोजीरोटी की तलाश में वह असम चला गया, लेकिन पूजा के अवसर पर जाले जरूर आता था। यहां पहुंचकर भव्य पंडाल निर्माण कर पूजा करता था। इस वर्ष किसी कारण वश वह नहीं आ सका। नारायण ठाकुर ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा लाकर पूजा की तैयारी की थी।

    सड़क दुर्घटना में उसकी मौत की खबर मिलते ही पिता बेहोश होकर गिर गए। माता, पिता व भाई के रोने चिल्लाने की आवाज से आस पास के साथ जाले नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जाले शंकर चौक स्थित श्री गणेश एवं गांधीचौक स्थित गणपति पूजा समिति द्वारा सभी ध्वनि विस्तारक यंत्र को बंद कर दिया गया है।

    भगवान गणेश की पूजा अर्चना प्रारंभ है। श्रद्धालु दर्शन पूजन को पहुंचते हैं, लेकिन दोनों पूजा समिति परिवार के सभी सदस्यों में शोक की लहर है।