Mumbai to Darbhanga वाली फ्लाइट की परेशानी नहीं हुई दूर, सोमवार को भी परेशान रहे यात्री
दरभंगा एयरपोर्ट पर सोमवार को 16 विमानों का आवागमन हुआ। मुंबई से आने वाली कुछ उड़ानें देरी से पहुंचीं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। आकाशा एयर और स्पाइसजेट की विमानें विलंबित हुईं। वहीं कुछ उड़ानें जैसे दिल्ली और कोलकाता से आने वाली इंडिगो की उड़ानें अपने निर्धारित समय से पहले दरभंगा पहुंचीं।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को 16 विमानों का आवागमन हुआ। मुंबई से दरभंगा आने वाली तीनों फ्लाइटें विलंब से पहुंचीं। मुंबई से दरभंगा आनेवाली आकाशा की फ्लाइट एक घंटे विलंब से पहुंची। इससे आने व जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।
जानकारी के अनुसार, मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 निर्धारित समय 9:15 से 18 मिनट विलंब से 9:33 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली आकाशा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:55 से 13 मिनट पहले पहुंच गई।
दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 937 निर्धारित समय 11 बजे से पांच मिनट पहले पहुंच गई। कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 11:55 से 28 मिनट पहले पहुंच गई।
मुंबई से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई535 निर्धारित समय 1:05 से 34 मिनट विलंब से 1:39 में पहुंची। मुंबई से दरभंगा आनेवाली आकाशा की फ्लाइट क्यूपी 1529 निर्धारित समय 1:30 बजे से एक घंटा चार मिनट विलंब से 2:34 में पहुंची।
हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:20 से पांच मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय चार बजे से सात मिनट विलंब से 4:07 में पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।