Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री-यूट्यूबर विवाद ने तूल पकड़ा: FIR दर्ज कराने पहुंचे तेजस्वी यादव बोले- वो चुप रहते; जवाब नहीं देते

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:51 AM (IST)

    मंत्री जीवेश कुमार का यूट्यूबर के साथ हुए विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे सिंहवाड़ा थाना के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने राजो पंचायत के रामपट्टी गांव में यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर से बात की और फिर पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं अन्य। जागरण

    संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार का यूट्यूबर के साथ हुए विवाद का मामला गरमा गया हैं। सोमवार को सिंहवाड़ा थाने पर पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस घटना को शर्मनाक बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि जब भी मीडिया उनसे सवाल करता है तब मंत्री जीवेश कुमार भड़क जा रहे हैं। पहले सासाराम में भड़के, अब रविवार की रात दरभंगा में एक यूट्यूबर की पिटाई करते हुए कपड़े तक फाड़ डाले।

    तेजस्वी यादव ने सिंहवाड़ा थाना पहुंचकर मारपीट में जख्मी यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी से मुलाकात कर मंत्री जीवेश कुमार एवं मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश यादव के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।

    सिंहवाड़ा जाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से बाहर निकलते तेजस्वी यादव। सौ. वीडियो ग्रैब

    इस दौरान यूट्यूबर ने मंत्री से क्षेत्र की बदहाल सड़क समस्या को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री जी भड़क गए और उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसके चेहरे से खून निकलना लगा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए।

    इस बाबत पूछने पर सदर एसडीपीओ टू एसके सुमन ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मंत्री जीवेश कुमार के बाडीगार्ड द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी से आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

    इस दौरान यूट्यूबर ने मंत्री से क्षेत्र की बदहाल सड़क समस्या को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री जी भड़क गए और उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसके चेहरे से खून निकलना लगा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए।

    इस बाबत पूछने पर सदर एसडीपीओ टू एसके सुमन ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मंत्री जीवेश कुमार के बाडीगार्ड द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी से आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल पूछने पर पिटाई का आरोप

    सिंहवाड़ा (दरभंगा)। सिंहवाड़ा प्रखंड के राजो पंचायत की रामपट्टी सहनी टोल में भाजपा की ओर से देर शाम आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार से स्थानीय यूट्यूबर ने गांव के सड़क की दुर्दशा पर सवाल किया।

    राजो में घटना की जानकारी लेते डीएसपी व थानाध्यक्ष। सौ. ग्रामीण 

    बार बार माइक से प्रश्न पूछने पर प्रोग्राम के दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान मंत्री के एस्कार्ट वाहन के पिछले भाग का शीशा किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप प्रत्यारोप के बीच मंत्री के समर्थकों आक्रोशित होकर धक्का मुक्की व मारपीट करने लगे।

    स्काट की गाड़ी का क्षतिग्रस्त पिछला हिस्सा। सौ. ग्रामीण

    वहीं यूट्यूबर ने मंत्री व उनके समर्थक पर गाली गलौच व मारपीट करने और कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया। कहा कि इसकी सत्यता गले व चेहरे पर फिंगर प्रिंट की जांच से पता चल सकता है। प्रशासन मुझे इंसाफ दे। कहा कि मंत्री व समर्थक ने अपने वाहन में जबरन बैठाने की कोशिश की।

    माइक एवं मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर सदर टू डीएसपी एसके सुमन,थानाध्यक्ष बसंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। मामले की गंभीरता को देखकर सहनी टोल में पुलिस बल कैंप कर रही है।

    बताया जाता है कि मंत्री कुमार रामपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस बीच यूट्यूबर ने उनसे सवाल पूछ दिया। इस पर बात बिगड़ने की बात कही जा रही है। वहीं इस बाबत पूछने पर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि हम शाम को गए थे। लेकिन ऐसी कोई बात नहीं हुई है। न ही इसकी जानकारी उन्हें है।