Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट से ज्यादा किराये की उड़ान, दिल्ली-मुंबई का सफर हुआ महंगा; टिकट के दाम 28000 तक पहुंचे

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:43 PM (IST)

    त्योहारी सीजन में दरभंगा से हवाई किराया आसमान छू रहा है। दशहरा दीपावली और छठ पूजा के दौरान दिल्ली मुंबई जैसे शहरों का किराया दोगुना हो गया है। अकासा की फ्लाइट में 20 से 25 अक्टूबर तक सीटें फुल हो चुकी हैं। स्पाइसजेट के टिकटों की कीमतों में भी काफी उछाल आया है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    फ्लाइट से ज्यादा किराये की उड़ान, दिल्ली-मुंबई का सफर हुआ महंगा

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। पर्व-त्योहार को लेकर अभी से हवाई किराया आसमान छूने लगता है। आम दिनों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई मार्ग पर किराया तीन से 10 हजार के बीच रहता है, लेकिन दशहरा, दीपावली व छठ में स्पाइसजेट में सबसे अधिक और अकासा, इंडिगो में दोगुना किराया देकर टिकट की बुकिंग यात्री करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी से 50 प्रतिशत से अधिक सीटें फुल होने की बात कही जा रही है। सबसे अधिक मारामारी मुंबई एवं दिल्ली मार्ग पर है। अकासा की फ्लाइट में 20 से 25 अक्टूबर तक सीट फुल दीपावली और छठ में अभी दो महीने शेष हैं, लेकिन अभी से विमान में कई तिथियों में सीट फुल हो चुकी हैं। अकासा की फ्लाइट में आगामी 20 से 25 अक्टूबर तक सभी सीटें फुल हैं।

    सबसे व्यस्ततम दिल्ली और मुंबई का स्पाइसजेट के टिकटों की कीमत में काफी उछाल है। इस मार्ग पर स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा के विमान में 18 से 28 अक्टूबर के बीच 50 प्रतिशत से अधिक सीटें बुक हो गई हैं। इस बीच दिल्ली से दरभंगा का स्पाइसजेट का किराया 16,019 से 18,539 रुपये है। इंडिगो में 11,834 से 12,884 रुपये है। अकासा में 11,990 से 14,269 रुपये में टिकट है।

    वापस लौटने के लिए स्पाइसजेट का टिकट 12,679 रुपये का है। इंडिगो और अकासा के विमान 5,382 रुपये में टिकट है। मुंबई से आने का स्पाइसजेट का टिकट 25,991 से 28,511 रुपये के बीच है। अकासा के विमान में 10,136 से 24,026 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इंडिगो में 14,104 से 15,364 रुपये लग रहे हैं।

    इसी हवाई मार्ग पर वापस लौटने वाले यात्रियों को स्पाइसजेट में 15,798 से 22,098 रुपये देने पड़ रहे हैं। अकासा में छह हजार से 15,618 रुपये के बीच टिकट है। इंडिगो में छह हजार से 14,707 रुपये है। कोलकाता से दरभंगा आने पर चार से सात हजार के बीच टिकटों की बुकिंग चल रही है। जाने पर तीन से आठ हजार रुपये लिए जा रहे हैं। बेंगलुरु से दरभंगा आने पर 16,688 से 19,418 रुपये लग रहे हैं।

    वापस लौटने पर 13,927 से लेकर 16,813 रुपये टिकट की कीमत है। हैदराबाद और दरभंगा के बीच 12,409 रुपये का टिकट है। वापस लौटने पर छह से 10 हजार रुपये टिकट मूल्य है।

    नवरात्र को लेकर भी टिकटों की बुकिंग में उछाल

    22 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत होगी। दो अक्टूबर को विजयादशमी है। इसे लेकर अभी से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद से दरभंगा से बीच टिकटों की बुकिंग में उछाल है। 18 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच दिल्ली से दरभंगा का स्पाइसजेट का किराया 8,563 से 12,133 रुपये है। इंडिगो और अकासा का 5,137 और 4,148 रुपये का है।

    वापस लौटने पर स्पाइसजेट में किराया 10,421 से 12,679 रुपये के बीच है। इंडिगो में पांच से सात हजार और अकासा में चार से सात हजार रुपये लग रहे हैं। मुंबई से दरभंगा आने के लिए स्पाइसजेट के विमान में नौ से 15 हजार के बीच टिकट है। इंडिगो और अकासा में पांच से छह हजार रुपये का टिकट है। वापस लौटने पर स्पाइसजेट के विमान में 10 हजार से 15,798 रुपये में सीट की बुकिंग हो रही है।

    इंडिगो में 6,202 रुपये और अकासा में चार से 15,618 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बेंगलुरु से आने पर किराया 12,703 से 16,688 रुपये है। जाने के लिए 13,191 से 16,813 रुपये में टिकट है। कोलकाता से दरभंगा आने पर तीन से छह हजार रुपये लग रहा है। लौटने पर तीन से आठ हजार रुपये का टिकट है।

    हैदराबाद से दरभंगा के बीच छह से आठ हजार का टिकट है जबकि वापसी में पांच से छह हजार के बीच किराया है।दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु से दरभंगा आने का किराया सामान्य दिन में: तीन से 10 हजार रुपये और दीपावली व छठ में 8,563 से 28,511 रुपये तक।