Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi के खिलाफ 'अपशब्द' मामले में ताजा अपडेट, कोर्ट ने खारिज की आरोपी की जमानत याचिका

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:32 PM (IST)

    दरभंगा में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सिमरी थाना कांड संख्या 243/25 में मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा की जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें जमानत के लिए प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपील करनी होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    Hero Image
    PM Modi के खिलाफ 'अपशब्द' मामले में ताजा अपडेट, कोर्ट ने खारिज की आरोपी की जमानत याचिका

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जुनैद आलम की अदालत ने मंगलवार को सिमरी थाना कांड संख्या 243/25 के अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब आवेदक अभियुक्त को अपनी जमानत के लिए प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत याचिका दाखिल करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी माता के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने के अभियोग में 28 अगस्त को पुलिस ने सिमरी थाना कांड संख्या 243/25 दर्ज किया है।

    जिसमें अप्राथमिकी अभियुक्त भपूरा निवासी मो. रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर 29 अगस्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जुनैद आलम की कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। तबसे आरोपी जेल में कैद है।

    यहां उल्लेखनीय है कि दरभंगा के भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने 28 अगस्त को सिमरी थाना में आवेदनपत्र देकर आरोप लगाया है कि राष्ट्र विरोधी व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है, जो देश का अपमान है।

    जिलाध्यक्ष चौधरी के आवेदन पत्र पर देवरा बंधौली गांव के मो. नौशाद और उनके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें काराधीन मो. रिजवी उर्फ राजा को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है।

    यह भी पढ़ें- '...तो एयरपोर्ट पर मुझे क्यों रोका?' PM मोदी के प्रोग्राम में नो एंट्री से गुस्से में आईं मेयर विभा कुमारी

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: एनडीए में अब सबका टाइम फिक्स, विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन का अहम फैसला