Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: लक्ष्मीसागर में बंद घर को चोरों ने दूसरी बार बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों के सामान की चोरी

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:01 PM (IST)

    दरभंगा के लक्ष्मीसागर मोहल्ले में रानी सिंह के किराए के घर में चोरी हुई। चोर ढाई लाख के आभूषण 20 हजार नकद और कीमती कपड़े ले गए। परिवार 15 अगस्त को देवघर गया था और 24 अगस्त को लौटने पर चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में 20 और 21 अगस्त को चोरी करते चोर कैद हुए हैं। पहले भी उनके घर में चोरी हो चुकी है।

    Hero Image
    दरभंगा के लक्ष्मीसागर में चोरी के बाद कमरे में बिखरे सामान। जागरण

    जागरण संवाददाता। Darbhanga News: सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ले में किराये के बंद घर से चोरों ने ढाई लाख के आभूषण, 20 हजार रुपये नकदी एवं कीमती कपड़ों की चोरी कर ली। पीड़ित ने सदर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, मधुबनी के फुलपरास निवासी रानी सिंह बच्चों की पढ़ाई के लिए लक्ष्मीसागर में लखन ठाकुर के मकान में पिछले पांच वर्षों से किराये पर रहती हैं। 15 अगस्त को सपरिवार देवघर चली गई थीं। 24 अगस्त को घर लौटने पर चोरी की जानकारी मिली।

    परिसर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगालने पर जानकारी मिली कि चोरों ने 20 एवं 21 अगस्त को चोरी की है। उनके पति दीपक सिंह बस आनर हैं। पत्नी एवं बच्चों से मिलने के लिए लक्ष्मीसागर में उनका आना-जाना होता है।

    बताया कि होली के समय भी उनके घर से 40 हजार नकदी एवं लाखों के जेवरात की चोरी हुई थी। उस समय वे लोग अपने गांव गए थे। करीब 18 दिन बाद लौटने पर चोरी की जानकारी हुई थी।