Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: लूटपाट के आरोपी को बुलाने गया तो परिजन के साथ मिलकर किया हमला, मौत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    लूटपाट के एक मामले में पंचायत बुलाने से नाराज़ आरोपियों ने मिथिलेश कुमार नामक एक युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 20 अगस्त को हुई लूट की घटना के बाद पंचायत बुलाई गई थी। मिथिलेश को लेनिन को बुलाने भेजा गया जहाँ लेनिन और उसकी पत्नी ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने लेनिन उसकी पत्नी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    लूटपाट के आरोपी को बुलाने गया तो परिजन के साथ मिलकर किया हमला

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। लूटपाट व छिनतई के बाद पंचायत के लिए बुलाने से नाराज आरोपी व स्वजन के हमले में घायल युवक की शुक्रवार की देर रात पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हाे गई। उज्जैना गांव के कारी यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार (22) के शव को पटना में ही पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते हैं कि 20 अगस्त की रात बहेड़ी थाना के सुरेंद्र राय की पुत्री शांति कुमारी पति के साथ मेला से वापस अपने गांव केरवाकोट जा रही थी। बलिगांव पुल के पास उज्जैना गांव के करण लालदेव, नीतीश लालदेव और लेनिन लालदेव आदि ने चाकू व पिस्टल का भय दिखा कर आभूषण और मोबाइल लूट लिया।

    हालांकि, बाद में मोबाइल वापस दे दिया। इसको लेकर गुरुवार को उज्जैना गांव में सामाजिक पंचायत बुलाई गई। इसमें करण और नीतीश आया। मगर लेनिन नहीं आया। इसके बाद गांव के मिथिलेश कुमार को लेनिन को बुलाकर लाने के लिए भेजा गया।

    मिथिलेश जैसे ही उसके घर पहुंचा नाराज होकर लेनिन और उसकी पत्नी ने हमला बोल दिया। आंख में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करण लालदेव, नीतीश लालदेव, लेनिन और उसकी पत्नी रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया। मिथिलेश चार भाई एक बहन में सबसे छोटा था।

    मिथिलेश अपने गांव के चौक मध्य विद्यालय के सामने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मोटर पंखा आदि की मरम्मत कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। चौकीदार को तैनात किया गया है। जबकि थाना पर जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल को बुलाया गया है। शव अब तक गांव नहीं पहुंचा है।