PM मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा के मामले में एक्शन, कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने सिमरी थाने में कांग्रेस नेता मो. नौशाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि 27 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी और उनकी माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने सिमरी थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें कांग्रेसके नेता मो. नौशाद को आरोपित किया गया है।
राहुल-तेजस्वी ने निकाली अधिकार यात्रा
प्राथमिकी में कहा है कि 27 अगस्त 2025 को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया
यह न केवल पीएम का, बल्कि पूरे देश का अपमान है। कहा है कि इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कांग्रेस नेता मो. नौशाद ने किया है। कहा कि इससे पूर्व भी पीएम के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था।
एसएसपी ने कहा, प्राथमिकी दर्ज
इसे देखते हुए मो. नौशाद सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर सिमरी थाने के अतिरिक्त साइबर थाने में भी आवेदन दिया है। इस बारे में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
साइबर थाने ने भी शुरू की जांच
उधर, साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया कि उनके यहां मामले को लेकर सनहा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं तारडीह के पूर्वी मंडल के भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा ने भी सकतपुर थाना में आवेदन देकर मो. नौशाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।