Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Elections: दरभंगा की 10 विधानसभा सीटों पर 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

    By Vinay Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 05 Nov 2025 01:12 PM (IST)

    दरभंगा जिले की 10 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जिसके लिए प्रचार समाप्त हो गया है। 3329 बूथों पर होने वाले इस चुनाव में 28 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कई मंत्रियों और प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    Hero Image

    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। Bihar Assembly Elections,Phase 1 Polling: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 10 सीटों पर पहले चरण का चुनाव छह नवंबर को होना है। इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल नेताओं और मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है।

    जिले में तीन मंत्री जाले से भाजपा के जीवेश कुमार, दरभंगा नगर से भाजपा के संजय सरावगी और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र जदयू के मदन सहनी की किस्मत दांव पर है। राजद नेता भोला यादव, फराज फातमी और भाजपा के मुरारी मोहन झा भी मैदान में हैं।

    सबसे हाट सीट अलीनगर विधानसभा पर मैथिली ठाकुर की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। जिले में भाजपा की ओर से सिर्फ एक महिला प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।

    जिले में कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत छह नवंबर को ईवीएम में कैद होगी।

    3329 बूथों पर होगा मतदान

    जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 28 लाख 80 हजार 799 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 17 हजार 771,महिला मतदाताओं की संख्या 13 लाख 62 हजार 985 एवं मंगलामुखी की संख्या 43 है।

    इस चरण में 3329 बूथों पर मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव में दस विधानसभा क्षेत्र में कुल 123 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती

    इस चरण के चुनाव को लेकर सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। बूथों के इर्द-गिर्द तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र बनाया गया है। इसमें भ्रमणशील सुरक्षा बलों के साथ सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती शामिल है। चुनाव को लेकर राज्य में दस चेक पोस्ट पर सुरक्षा जांच की जा रही है।

    पहले चरण के प्रमुख चेहरे

    भाजपा के जीवेश कुमार मिश्रा, संजय सरावगी, मैथिली ठाकुर, जदयू के मदन सहनी, राजद के ललित कुमार यादव, भोला यादव, जन सुराज पार्टी से आरके मिश्रा प्रमुख हैं।