Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: वीआईपी प्रत्याशी के खिलाफ HC पहुंची पुष्पम प्रिया, वोटिंग से पहले सियासी हलचल तेज

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 09:06 PM (IST)

    दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी प्रत्याशी उमेश सहनी के नामांकन को रद्द कराने के लिए द प्लुरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। पुष्पम प्रिया ने नामांकन पत्र में त्रुटि का आरोप लगाया और निर्वाचन पदाधिकारी पर आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने उच्च न्यायालय से मामले की जांच कराकर नामांकन रद करने की मांग की है।

    Hero Image

    वीआईपी प्रत्याशी के खिलाफ HC पहुंची पुष्पम प्रिया

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। महागठबंधन समर्थित वीआईपी के दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उमेश सहनी के नामांकन को रद कराने के लिए द प्लुरल्स पार्टी की नेता और दरभंगा शहरी क्षेत्र से प्रत्याशी पुष्पम प्रिया चौधरी ने शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पम प्रिया ने बयान जारी कर कहा कि उमेश सहनी के नामांकन पत्र में त्रुटि है। नियमानुसार निर्वाचन पदाधिकारी को उनका नामांकन पत्र रद कर देना चाहिए था।

    उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया, इसलिए उच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि उमेश सहनी के नामांकन पत्र की जांच डीएम से कराकर निर्वाचन आयोग के मानदंड के अनुसार उसे तुरंत रद किया जाए।

    यह भी पढ़ें- जंगलराज बनाम गुंडाराज: मोकामा की हत्या से सुलगा चुनावी समर, तेजस्वी का NDA पर निशाना

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी या तेजप्रताप... किसे सपोर्ट कर रहीं मीसा भारती? बहन ने बता दी मन की बात