Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: गायब बाइक के मालिक से पटना में मिले राहुल गांधी, नई की चाबी सौंपी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:38 PM (IST)

    दरभंगा के शुभम सौरभ जिनकी बाइक वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गायब हो गई थी उन्हें राहुल गांधी ने पटना में नई पल्सर बाइक की चाबी सौंपी। शुभम को मंच पर बुलाकर राहुल गांधी ने यह चाबी दी जिससे शुभम काफी खुश हैं। हालांकि शुभम की गायब हुई बाइक अभी तक नहीं मिली है और पुलिस में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

    Hero Image
    गायब बाइक के मालिक से पटना में मिले राहुल गांधी, नई की चाबी सौंपी

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में रोड शो में इस्तेमाल होने के बाद गायब बाइक के मालिक से राहुल गांधी ने पटना में मुलाकात की। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी निवासी शुभम सौरव को राहुल गांधी ने सोमवार को सभा के दौरान पटना में मंच पर बुलाकर बात की और उन्हें नई पल्सर बाइक की चाबी सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका वीडियो और तस्वीर देर शाम इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगी। इसमें शुभम को यह कहते हुए देखा जा रहा कि उन्हें बाइक की चाबी राहुल गांधी ने बुलाकर दी है। इससे उन्हें काफी खुशी है।

    हालांकि, शुभम सौरव की गायब बाइक अभी तक नहीं मिली है। बाइक कहां है, किसने ली आदि सवालों के उत्तर नहीं मिल सके। शुभम सौरव से मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

    शुभम के मामा शाहपुर निवासी पिंटू राय ने बताया कि उनके भांजे को नई बाइक पटना में दी गई है। गायब बाइक नहीं मिली है।

    इधर, मब्बी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि उनके यहां अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। बता दें कि शुभम से मब्बी थाने के शाहपुर स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन स्थित उनके मां दुर्गा लाइन होटल से पल्सर बाइक वोटर अधिकार यात्रा के रोड शो के लिए राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मियों ने ली थी।

    आसपास से उनकी बाइक के अलावा सात मोटरसाइकिल मांगकर रोड शो में शामिल की गई थी। कुछ देर में सभी को बाइक वापस करने की बात कही गई, लेकिन राहुल गांधी का रोड शो खत्म होने के बाद भी जब बाइक वापस नहीं मिली तो सभी लोग अपनी बाइक को खोजने के लिए यात्रा के पीछे-पीछे दौड़ पड़े।

    इस बीच कुछ बाइक सड़क किनारे गिरी मिली तो कुछ मुजफ्फरपुर में लाक लगाकर खड़ी की गई थी। शुभम की बाइक नहीं मिली। सुरक्षा कर्मी से संपर्क करने पर मुजफ्फरपुर बुलाया गया, इसके बाद सीतामढ़ी, फिर मोतिहारी, लेकिन किसी की मुलाकात नहीं हुई।

    इसके बाद इस मामले को मीडिया में प्रमुखता से उठाया गया। दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर 27 अगस्त को रोड शो में शुभम की बाइक का सुरक्षा कर्मी ने इस्तेमाल किया था। शुभम की पल्सर बाइक उसके ससुर नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर निवासी अनिल कुमार के नाम से निबंधित है।

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में इस्तेमाल हुई बाइक गायब, मालिक परेशान; बुलेट भी मिली लॉक

    comedy show banner
    comedy show banner