Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंदूर, संस्कार और साजिश, दरभंगा में कथावाचक पर किशोरी ने लगाए गंभीर आरोप

    By Mirtunjay BhardwajEdited By: Dharmendra Singh
    Updated: Wed, 03 Dec 2025 08:02 PM (IST)

    दरभंगा में एक किशोरी ने कथावाचक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें सिंदूर लगाने, शोषण करने और साजिश रचने की बात कही गई है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है। 

    जागरण संवाददाता, दरभंगा । पचाढ़ी महंत के शिष्य पर एक किशोरी ने शादी का झांसा देकर एक वर्ष से शारीरिक शोषण करने सहित जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाई है। महिला थाना में पीड़िता के शिकायत करने से यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में बतौर कथावाचक हैं, जिनके ऊपर यह गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने कहा कि घटना पूरी जानकारी बाबा को है। 29 नवंबर 2024 की रात में सभी ने मिलकर हमारी शादी बंद कमरे में कराई थी। बाद में गाजे-बाजे के साथ शादी कराने का आश्वासन दिया।

    लेकिन, अब किए गए वादे से सभी मुकर रहे हैं। रुपये की लालच देकर दूसरी शादी करने का दबाव दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में पीड़िता ने बाबा के शिष्य के पास जाने की घोषणा की है। कहा है कि इस दौरान अगर उसके साथ कोई घटना घटती है तो इसके जिम्मेवार उनके पति और उनसे जुड़े सारे व्यक्ति होंगे।

    प्रभारी थानाध्यक्ष मधुबाला कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है। किशोरी से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं बाबा ने कहा कि किशारी कथावाचक पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

    कथा के दौरान पीड़िता को हुई मुलाकात 

    लहेरियासराय थानाक्षेत्र की पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि तीन जून, 2023 को एक कथा कार्यक्रम में उनसे हुई। जहां उन्होंने मेरी मां से मोबाइल नंबर प्राप्त किया। इसके बाद यदा-कदा मुझसे मिलते थे।

    24 फरवरी 2024 को मेरे घर आकर रूम लिया। 12 मार्च 2024 को घर पर किसी को नहीं देखकर उन्होंने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद शोषण जारी रहा। गर्भवती होने पर जबरन धमकी देकर गर्भपात करा दिया।

    कथावाचक ने लगाया ब्लैक मैल करने का आरोप 

    कथावाचक ने पीड़िता पर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर नौ दिसंबर 2024 को सदर अनुमंडल पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। इसमें पीड़िता और उसके स्वजन मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

    कहा है कि उन्हें भविष्य में फंसाने और ब्लैक मेल करने की मंशा से कुछ तस्वीर खींच ली है। लगातार किशोरी को रखने के लिए स्वजन दबाव दे रहे हैं। अन्यथा पाक्सो एक्ट के तहत आरोपित बनाने की धमकी दे रहे हैं।