मोतिहारी इंजीनियरिंग कालेज में नामांकन के लिए Artificial Intelligence पहली पसंद, पहले चरण में कुल 21 नामांकन
मोतिहारी इंजीनियरिंग कालेज (एमसीई) में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। कंप्यूटर साइंस विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस छात्रों की पहली पसंद है। पहले चरण में इस ब्रांच में 21 नामांकन हुए। दूसरे चरण की काउंसलिंग जारी है। कालेज के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता के मामले में एमसीई ने अपनी पहचान बनाई है और प्लेसमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

जागरण संवाददाता, मोतिहारी(पूर्वी चंपारण)। मोतिहारी कालेज आफ इंजीनियरिंग (एमसीई) में इन दिनों नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। यहां कुल छह पाठ्यक्रमों में नामांकन हो रहे हैं। पहले चरण में नामांकन के लिए पांच से सात जुलाई तक काउंसलिंग हुई। जबकि 16 जुलाई से द्वितीय चरण की काउंसलिंग प्रगति पर है।
अब तक हुए नामांकन के आधार पर यह बात सामने आई है कि कम्पयूटर साइंस विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच विद्यार्थियों की पहली पसंद है। पहले चरण में सबसे ज्यादा नामांकन इसी ब्रांच में हुए हैं। इस ब्रांच में पहले चरण में कुल 21 नामांकन हुए।
पहले चरण की काउंसलिंग के पश्चात एमसीई के छह पाठ्यक्रमों में सिविल इंजीनियरिंग में 14, कम्प्यूटर साइंस में 13, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स में 12, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग विद कम्प्यूटर एप्लीकेशन ब्रांच में 11-11 नामांकन हो चुके हैं।
प्रथम चरण की काउसलिंग में कुल 262 विद्यार्थियों ने रिपोर्ट किया था। इनमें से कुल 82 में एडमिशन लिया। जबकि 179 छात्र-छात्राओं ने मनपसंद ब्रांच एवं कालेज के लिए अपग्रेड का विकल्प चुना है। द्वितीय चरण की काउंसलिंग 18 जुलाई को समाप्त होगी। इसके बाद ही आंकड़े सामने आएंगे।
जहां तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात है तो आज इस तकनीक का सभी क्षेत्रों में डिमांड है। जाब सेक्टर में भी इस विधा की दखल बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम का चुनाव कर रहे हैं। एमसीई में कम्प्यूटर साइंस विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम से अलग ब्रांच है।
इंजीनियरिंग की यह शाखा एमसीई में वर्ष 2023 में अस्तित्व में आई। तब से यह शाखा विद्यार्थियों की पसंद में सबसे उपर है। एमसीई के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार ने बताया कि मोतिहारी कालेज आफ इंजीनियरिंग ने शैक्षणिक गुणवत्ता के मामले में प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
हमारे बच्चे सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर प्लेसमेंट को लेकर एमसीई सूबे में सबसे आगे रहा। इस वर्ष मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच में शत प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। जबकि कुल प्लेसमेंट का आंकड़ा 70 से अधिक रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।