Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामगढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:47 PM (IST)

    रामगढ़वा में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार किए गए। भैंसड़ा पावरग्रिड के पास से चार किलोग्राम चरस बरामद की गई जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है। आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल फोन भी मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि वे नेपाल से पंजाब में अफीम की आपूर्ति करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में तीन कुख्यात अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, रामगढ़वा (पूर्वी चंपारण)। रामगढ़वा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

    सोमवार को रामगढ़वा पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में तीन कुख्यात अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

    यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के भैंसड़ा पावरग्रिड के समीप एक बगीचे से की गई। पुलिस को धंधेबाजों के संबंध में सूचना मिली थी। जिसपर एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी कर जांच की गयी।

    जिसमें गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अर्जुन पासवान, झारखंड के चतरा जिला के फोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरी निवासी मंटू पासवान और उसी थाना क्षेत्र के सलैया निवासी अनूप यादव को गिरफ्तार किया गया।

    भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

    तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और नकदी बरामद किया है। पुलिस ने मौके से करीब चार किलोग्राम चरस बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त दो लाख 40 हजार रुपये नकद और सात मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार धंधेबाजों ने पुलिस को बताया है कि वे नेपाल से पंजाब में अफीम की आपूर्ति करते रहे हैं।

    पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों में नशीली दवाओं की आपूर्ति में संलिप्त रहा है। जिसका नेटवर्क नेपाल से लेकर बिहार, झारखंड तक फैला है।

    पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तार धंधेबाजों को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सुगौली इंस्पेक्टर अशोक पांडेय, थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सिंह, एसआई सुमित कुमार, मनीष कुमार, डीआईयू एवं एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की।

    यह भी पढ़ें-

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, जमकर हुई मारपीट

    Bhagalpur News: भागलपुर में यौन शोषण और धोखे से आहत नर्स ने की आत्महत्या, हिरासत में मेडिकल छात्र