Bihar News: सुबह-सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, पैर डगमगाते देख बच्चों ने तुरंत उठाया ये कदम
मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर में एक प्रधानाध्यापक को शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया। रामसोगार्थ प्रसाद नामक प्रधानाध्यापक को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस घटना से स्कूल के बच्चों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरुही के प्रधानाध्यापक को शराब के नशे में हंगामा करते पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष कुमार राय ने बताया कि मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी विद्यालय में शराब के नशे में प्रधानाध्यापक द्वारा हंगामा किया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शिक्षक को गिरफ्तार कर थाना लाई। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां शराब की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार प्रधानाध्यापक रामसोगार्थ प्रसाद उर्फ रामस्वरूप महतो ढाका थाना के विशंभरपुर गांव के रहने वाले हैं। छापामारी टीम में पुलिस अधिकारी पारसनाथ चौधरी तथा सशस्त्र बल की जवान शामिल थे। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दी गई है, ताकि उनपर विभागीय कार्रवाई की जा सके।
एचएम के डगमगाते पांव देख बच्चे हो गए हतप्रभ
शराब के नशे में गिरफ्तार एचएम निलंबित
यह भी पढ़ें-
Siwan News: सिवान में शिक्षा विभाग के 17 अधिकारियों और क्लर्कों पर एक्शन! एक लापरवाही पड़ गई भारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।