Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Registry: स्टेट डाटा सेंटर से नहीं जेनरेट हो रहा चालान, 4 दिनों से भूमि का निबंधन कार्य प्रभावित

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:42 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में राजस्व विभाग के सिस्टम में खराबी आने से निबंधन कार्य बाधित है। चालान जमा नहीं हो पा रहे हैं जिससे मोतिहारी समेत सभी अनुमंडल कार्यालयों में कामकाज ठप है। अधिकारी समस्या को दूर करने में लगे हैं और जल्द ही समाधान होने की उम्मीद है। निबंधन कार्य बाधित होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    स्टेट डाटा सेंटर से नहीं जेनरेट हो रहा चालान, चार दिनों से भूमि का निबंधन कार्य प्रभावित

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। राजस्व विभाग के सिस्टम में उत्पन्न परेशानी के कारण जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में निबंधन कार्य ठप हो गया है। पिछले चार दिनों से इसको लेकर विभागीय अधिकारी व कर्मी परेशान हैं। वहीं, निबंधन कराने आए लोगों को रोज निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि चालान जमा करने के लिए पेमेंट स्टेट डाटा सेंटर से होता है, लेकिन वहां से जेनरेट नहीं होने के कारण चालान नहीं निकल रहा है। इस कारण मोतिहारी समेत अभी अनुमंडल के निबंधन कार्यालयों में कार्य बाधित है।

    हालांकि, पूर्व में जमा कराए गए चालान का निबंधन किया जा रहा है। मंगलवार को इस प्रकार के 15 दस्तावेजों का निबंधन किया गया। बताया गया कि विभागीय स्तर पर पटना से इसे ठीक करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जल्द ही इस समस्या को दूर करने की बात अवर निबंधन पदाधिकारी अरेराज ने कही है।

    कहा कि यह समस्या केवल पूर्वी चंपारण की नहीं है। पूरे राज्य में यह समस्या है। मोतिहारी निबंधन कार्यालय में जहां प्रतिदिन सौ से अधिक निबंधन होता था वहां निबंधन नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ी है। जैसे ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा स्वत: समस्या दूर हो जाएगी।

    यह समस्या पूर्वी चंपारण समेत पूरे बिहार की है। चालान जेनरेट नहीं होने के कारण निबंधन कार्य पूरी तरह बाधित है। समस्या को दूर करने के लिए तकनीकी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। समस्या दूर होने के बाद निबंधन कार्य पहले की तरह होगा। - राजीव रंजन, प्रभारी अवर निबंधन पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण

    राजस्व शिविर में कर्मियों के साथ मारपीट, कागजात फाड़े

    सुगौली थाना क्षेत्र के भरगांवा पंचायत भवन के पास आयोजित राजस्व अभियान शिविर में कुछ लोगों ने द्वारा राजस्व कर्मचारी और कार्यपालक सहायक के साथ मारपीट करने, लूटपाट करने, सरकारी दस्तावेज नष्ट करने और धमकी देने को लेकर राजस्व कर्मचारी प्रेम किशोर सिंह ने आधा दर्जन लोगों को नामजद और कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है।

    आवेदन में राजस्व कर्मी ने बताया है कि 15 सितंबर को राजस्व अभियान का द्वितीय शिविर भरगांवा पंचायत सरकार भवन में लगा था। जहां आवेदक राजस्वकर्मी और प्रतिनियुक्त कर्मी तथा पांच सीएसी आपरेटर लोगों से आवेदन ले रहे थे।

    इसी क्रम में पंजिअरवा पंचायत के श्यामपुर बरवा के निवासी चुनचुन झा, प्रकाश, कमलेश, रामबाबू, उमेश, और रमेश के साथ कई अज्ञात लोग हथियार से लैश होकर शिविर में आए और राजस्व महाअभियान के इन्डेक्स, राजस्व प्रपत्र, जमाबंदी पंजी की प्रति तथा रैयतों द्वारा जमा कराया गया प्रपत्र फाड़ कर नष्ट कर दिया। जिसमें मेरा सिर फुट गया और आंख में भयंकर चोट लग गयी। जिससे देखने में कठिनाई हो रही है। सभी लोग मारते हुए मेरा घड़ी तथा सोने का चेन ठीन लिया। मेरे सहकर्मी गुडिया कुमारी कार्यपालक सहायक को भी हाथ में चोट लग गई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में किया गया है। उनलोगों द्वारा जानलेवा हमला करने के बाद सरकारी कागजात लुटपाट करते हुए हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

    पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय से जानकारी मिलने पर शिविर में एसआई जेपी सिंह को भेजा गया था। आवेदक के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।