Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: कुंडवाचैनपुर में शराब धंधेबाज को भगाने में सिपाही व चौकीदार निलंबित

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    कुंडवाचैनपुर में एक सिपाही और चौकीदार को शराब तस्करों को भगाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जून की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की। सिपाही और चौकीदार बिना वर्दी के थे और उन्होंने तस्करों को रोकने के बाद उन्हें जाने दिया था। एक महिला सिपाही को प्राथमिकी की कॉपी के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी(पूर्वी चंपारण)। East Champaran News: जिले के कुंडवाचैनपुर थाना में पदस्थापित एक सिपाही व चौकीदार द्वारा मिलकर नेपाली शराब लेकर आ रहे तस्करों को भगा दिए जाने की घटना सामने आई है।

    घटना जून महीने की ही है, लेकिन अगस्त में इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि हाल में सिपाही पंकज कुमार व गुंजन कुमार द्वारा शराब तस्करों को छोड़े जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी के निर्देश पर मामले की जांच सिकरहना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष को देते हुए तत्काल रिपोर्ट देने को कहा।

    उपरोक्त निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दोनों को निलंबित किया है। थनाध्यक्ष की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिपाही व चौकीदार बिना वर्दी के बाजार जा रहे थे।

    इसी क्रम में नेपाल की ओर से आ रहे शराब के धंधेबाजों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद रोका और वो वहां से भाग गए। दोनों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को नहीं दी। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट में दोनों के व्यवहार को अनुचित बताया गया है।

    प्राथमिकी की कापी के लिए रिश्वत मांगने का आरोप

    नगर थाना में मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला सिपाही संगीता कुमारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। बाइक चोरी की प्राथमिकी की कापी देने के नाम पर उन्होंने पीड़ित से पैसे की मांग की थी। मामले में पुलिस निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर उसे एसपी ने निलंबित कर दिया है।

    बताया गया है कि प्राथमिकी की कापी लेने जब पीड़ित आया था तब संगीता सिरिस्ता में बैठी थी। स्वयं को मुशी बताते हुए पैसे मांगे। मामला सामने आने पर पुलिस निरीक्षक ने जांच कर रिपोर्ट एसपी को दी उस आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है।