Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: चिकित्सक ने आपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा तौलिया, 14 माह बाद महिला की मौत

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:21 PM (IST)

    ढाका में एक महिला की मौत चिकित्सक की लापरवाही से हो गई आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पेट में तौलिया छोड़ दिया गया था। 14 महीने तक इलाज के बाद उषा देवी की मौत हो गई। सीटी स्कैन में लापरवाही उजागर होने पर डीएम के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया और आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, सिकरहना (पूर्वी चंपारण)। ढाका में चिकित्सक की लापरवाही का खामियाजा एक महिला को जान देकर चुकानी पड़ी है। आपरेशन के दौरान पेट में तौलिया छोड़ने के बाद 14 महीने तक इलाज के बाद महिला की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाका नगर परिषद के पिपरा वाजिद गांव निवासी अमरेन सिंह की पत्नी उषा देवी ने गुरुवार की रात अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।

    घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पति अमरेन सिंह बताया कि उनकी पत्नी उषा गर्भवती थीं। इलाज के लिए ढाका आजाद चौक स्थित नीडो हास्पीटल में उन्हें लाया गया, जहां उनका आपरेशन किया गया था। करीब एक माह बाद उषा की तबीयत खराब होने लगी।

    सीटी स्कैन में लापरवाही हुआ उजागर

    इलाज के लिए उषा को ढाका, मोतिहारी, पटना, दिल्ली, मुम्बई सहित कई जगहों पर ले जाया गया। मुंबई के चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराया तो स्पष्ट हुआ कि उनके पेट में तौलिया है। मामला स्पष्ट होने के बाद पीड़ित पक्ष ने न्याय के लिए भाग-दौड़ शुरू किया। इस मामले में ढाका थाना में अमरेन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

    डीएम के निर्देश पर जांच के बाद अस्पताल हुआ था सील

    इस प्रकरण में डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडल स्तर पर गठित जांच टीम ने मामले की जांच की। जांच के दौरान चिकित्सक द्वारा मानक के अनुरूप शल्य क्रिया नहीं करने से संबंधित रिपोर्ट दिया गया।

    डीएम के निर्देश पर विगत 17 अगस्त को एसडीओ साकेत कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में नीडो हास्पीटल को सील कर दिया गया। साथ ही आरोपित डा. बुसरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।