बापूधाम मोतिहारी के रास्ते चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान हैं। सितंबर तक अधिकांश ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं हैं जिससे छात्रों को विशेष रूप से दिक्कत हो रही है। तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी है। लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं है जिसके कारण रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेनें चला रहा है पर उनमें भी स्लीपर कोच में बर्थ उपलब्ध नहीं है।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन (Bapudham Motihari Station) से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। जिससे वे परेशान हैं। बापूधाम मोतिहारी के रास्ते चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में पूरे सितंबर माह तक कंफर्म टिकट नहीं उपलब्ध है। जिससे बाहर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
खासकर छात्र, जो एडमिशन व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें टिकट की अनुपलब्धता के कारण भारी दिक्कतें हो रही हैं। तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी है।
आईआरसीटीसी की साइट से निजी तौर पर आनलाइन टिकट बुक करने वाले हो या साइबर कैफे हर कोई तत्काल टिकट निकालने का प्रयास कर रहा है, मगर सफलता नहीं मिल पा रही है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर घंटों लाइन में लगने के बावजूद दो से तीन लोगों को ही तत्काल टिकट मिल पा रहा है।
इन ट्रेनों में सितंबर तक नहीं है कंफर्म बर्थ
महानगर जाने वाले यात्रियों की भीड़ के चलते लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति है। बापूधाम मोतिहारी के रास्ते चलने वाली लंबी दूरी की किसी भी नियमित ट्रेन में पूरे सितंबर माह तक कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है।
यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। स्पेशल ट्रेनों में भी स्लीपर कोच में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नही है।
बापूधाम मोतिहारी के रास्ते चलने वाली नियमित ट्रेन 14015 सद्भावना एक्सप्रेस में 01 सितंबर, 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में 10 सितंबर, 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस में 06 सितंबर, 14011 राधिकापुर एक्सप्रेस में 01 सितंबर, 12211 गरीब रथ में 11 सितंबर, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में 14 सितंबर व 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस में 20 सितंबर से पहले कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है।
वहीं, 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल में 27 अगस्त, 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 03 सितंबर, 13022 मिथिला एक्सप्रेस में 25 अगस्त, 19038 अवध एक्सप्रेस में 14 सितंबर, 09452 भागलपुर - गांधीधाम एक्सप्रेस में 21 सितंबर, 15001 देहरादून एक्सप्रेस में 28 सितंबर व 12537 मंडुआडीह एक्सप्रेस में 23 अगस्त से पहले कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है, जबकि 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस में नो रूम चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।