बिहार में घुसे PAK आतंकियों पर ₹50 हजार का इनाम, 2 नंबर पर दे सकते हैं पुलिस को सूचना
नेपाल के रास्ते भारत में घुसे तीन जैश आतंकियों की तलाश में बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है। रावलपिंडी उमरकोट और बहावलपुर के इन आतंकियों पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। एसपी ने आम जनता से सूचना देने की अपील की है और इसके लिए दो नंबर जारी किए हैं। सीमा पर सघन जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र के बिहार में घुसे पाकिस्तान के तीन आतंकियों की खोज में जिले की पुलिस व सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व अन्य सुरक्षा एजेंसियां जुटी हैं। भारत-नेपाल सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
तीन आतंकियों की खोज
खुफिया एजेंसी की ओर से दी जानकारी के आधार पर जैश-ए मोहम्मद के जिन तीन आतंकियों की खोज की जा रही है, उनमें रावलपिंडी पाकिस्तान का निवासी हसनैन अली, उमरकोट का आदिल हुसैन एवं बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान शामिल है।
हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश
राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अलर्ट के आलोक में पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिले से लगी नेपाल की सीमा पर स्थित सभी थानों के साथ-साथ सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।
50 हजार के इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक ने सभी आतंकियों के पासपोर्ट लगी तस्वीर व उनका नाम पता जारी करते हुए कहा है कि आतंकियों के सिर पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की गई है। एसपी ने आम आदमी के लिए दो नंबर जारी किए हैं।
लोगों से जानकारी देने की अपील
एसपी ने अपने संदेश में साफ किया है कि इन तीनों के दिखने या उनके बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने पर नजदीकी थाना को सूचना दें। पुलिस के डायल 112 पर भी सूचना दी जा सकती है । साथ ही पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9031827100 , 9431822988 पर भी वाट्सएप संदेश या फोन कर जानकारी दी जा सकती है।
सघन वाहन जांच
एसपी की ओर से जारी निर्देश के बाद पूरे जिले में सघन वाहन जांच की जा रही है। खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस की टीम एक-एक व्यक्ति की तलाशी ले रही है।
भारत-नेपाल की सीमा सहित पूरे जिले में हाई अलर्ट है। पुलिस की टीम नेपाल सीमा से लेकर पूरे जिले में सघन जांच कर रही है। जिले के आम लोगों से भी आग्रह किया गया है कि कहीं भी आतंकियों के बारे में जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इसके लिए सूचना देनेवालों में पुरस्कृत किया जाएगा।
स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।