Sikta News: बीस सूत्री बैठक में भड़के विधायक, कहा- 'सुपरबॉस हो गए हैं कर्मचारी'
सिकटा प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शब्बिर अहमद उर्फ मुन्ना ने की। विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कर्मचारियों के सुपरबॉस होने की बात कही और राजस्व कर्मियों को गतिविधियों को ठीक करने की हिदायत दी। मधुसूदन पटेल ने नलजल योजना की स्थिति पर सवाल उठाए।

संवाद सूत्र, सिकटा। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शब्बिर अहमद उर्फ मुन्ना ने की। वहीं इस बैठक का संचालन बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने किया।
बैठक की शुरूआत पूर्व की बैठक की समीक्षा से हुई। बीस सूत्री की दूसरी बैठक में भी अंचलाधिकारी प्रिया आर्याणी के शामिल नहीं होने का मुद्दा उठा। हालांकि बीडीओ ने यह कहते हुए विराम लगा दिया कि सीओ के पिता जी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते सीओ को आननफानन में जाना पड़ा।
सुपरबॉस हो गए हैं कर्मचारी: विधायक
विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने धनकुटवा उच्च माध्यमिक विद्यालय की बात करते हुए इसे देख लेने की जिम्मेदारी बीईओ संजय कुमार सिंह को दी। धान की खेती में किसानों की परेशानी को देखते हुए बीएओ अमरनाथ मिश्र को ससमय व सरकारी दर पर उर्वरक मुहैया कराने को कहा।
विधायक ने कहा कि कर्मचारी यहां सुपरबॉस हो गए हैं। इनके सामने नियम-कानून कुछ नहीं हैं। उन्होंने राजस्व कर्मियों को अपने गतिविधियों को ठीक करने का हिदायत दी। मधुसूदन पटेल ने कहा कि नलजल कहीं नहीं चल रहा है, आखिर इस महत्वपूर्ण योजना पर कौन कार्रवाई हो रही है?
इस पर जबाब देते हुए पीएचईडी के कनीय अभियंता चन्दन कुमार ने बताया कि प्रखंड में मात्र बीस प्रतिशत नलजल संचालित हो रहे हैं। शेष बंद पड़े नलजल को चलाने की कार्रवाई की जा रही है। मनोज केसरी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र ज्यादातर बंद रहता है।
इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनवार अहमद ने कहा कि प्रतिनियुक्त कर्मी सभी केन्द्र पर जाते हैं, जिसका मुआयना लगातार किया जाता है। यदि इस तरह की कोई सूचना मिले तो मुझे तुरंत सूचित करें।
बैठक में बीस सूत्री की उपाध्यक्ष सोनी राय, अशोक सिंह, अमरनाथ भगत, पीओ डॉ.भागीरथ प्रसाद साह, बीईओ संजय कुमार सिंह, बीएओ अमरनाथ मिश्र, बीपीआरओ प्रियंका कुमारी, जीविका के सुमीत बच्चन, बीसीओ शंकर कुमार हेमंत, स्वच्छता के रिंकी जायसवाल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।