Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी के तियर नदी में डूबी नाव, 3 लोगों की मौत; सीएम ने जताया दुख

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 10:31 PM (IST)

    मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में तियर नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। नाव पर 14 लोग सवार थे, जिनमें से 11 को बचा लिया गया। मृतकों में कैलाश सहनी, बाबूलाल सहनी और मुकेश सहनी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    Hero Image

    मोतिहारी में हुई दुखद घटना। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। जिले के लखौरा थानाक्षेत्र के ब्रह्म टोला गांव के पास तियर नदी में शनिवार की रात पशु चारा लाने गए पशुपालकों से भरी एक नाव पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

    एक का शव शनिवार की देर रात निकाला गया। जबकि दो शव रविवार को निकाले गए। नाव पर कुल 14 लोग सवार थे। उनमें से 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे का कारण नाव पर क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि ब्रह्म टोला गांव के 14 लोग नाव पर सवार होकर मवेशी के लिए चारा लाने गए थे। लौटते समय देर हो गई। देर शाम चारा लेकर लौटने के दौरान तेज हवा के कारण नाव पलट गई। लोग डूबने लगे।

    शोर होने पर स्थानीय लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद 11 लोगों को बचा लिया गया। तीन का शव निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है।

    मरने वालों में लखौरा थाना थाना के पूर्वी टोला निवासी कैलाश सहनी, ब्रह्म टोला निवासी बाबूलाल सहनी व मुकेश सहनी शामिल हैं।

    कैशाल का शव शनिवार की रात स्थानीय लोगों के प्रयास से निकाल लिया गया। वहीं, दो लोगों के शवों को रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर नदी की धारा से बरामद किया।

    थानाघ्यक्ष प्रवीण पासवान ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। हादसे में सुरक्षित बचाए गए गुगली सहनी, दिलीप सहनी , जंगली सहनी, गोपाल सहनी, राजू सहनी, राधेश्याम सहनी व शिवपूजन सहनी इलाजरत थे। उन्हें इलाज के बाद उनके घर भेजा गया है।

    सीएम ने जताया दुख

    पूर्वी चंपारण जिला स्थित लखौरा थाना क्षेत्र में हुए नाव दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत हैं। नाव हादसे के मृतकाें के परिजनों के प्रति मुख्यमंत्री ने गहरी शाेक संवेदना व्यक्त की है।