Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी में आभूषण व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, सोने-चांदी से भरा बैग लूटकर हुए फरार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:33 AM (IST)

    मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तुलसी चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर लाखों के आभूषण लूट लिए। घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की रकम का पता नहीं चला है लेकिन व्यवसायी के अनुसार बैग में सोने-चांदी के आभूषण थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और छापेमारी के माध्यम से अपराधियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    घायल आभूषण व्यवसायी का अस्पताल में चल रहा इलाज। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुलसी चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर शाम एक आभूषण व्यवसायी को गोली मार लाखों के आभूषण लूट लिए।

    गोली व्यवसायी के पैर में लगी है। उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा निवासी कृष्णा साह छतौनी स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान भेड़िहरवा गांव से पहले तुलसी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार जख्मी कर दिया। इसके बाद आभूषण से भरा बैग लूट अपराधी फरार हो गए।

    घटना की सूचना पर सदर-टू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार सदल घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे। जख्मी व्यवसायी से घटना की जानकारी ली।

    पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लूट कितने की हुई है। इसका पता नहीं चल सका है। व्यवसायी सिर्फ इतना बता रहा है कि उसके झाेला में सोना व चांदी का आभूषण था। सदर -टू के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

    अपराधी तीन की संख्या में बाइक पर सवार थे। उनकी पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। साथ ही इलाके के सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।