Nepal Protest: नेपाल में जेन-जी आंदोलन के बीच बिहार में चौकसी, रात भर गश्त लगाते रहे पुलिस अधीक्षक
नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जी आंदोलन के बीच हिंसा और आगजनी को रोकने के लिए नेपाली सेना ने काठमांडू समेत प्रमुख शहरों में कमान संभाली है। वीरगंज में भी सेना तैनात है जो गश्त कर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। काठमांडू में संसद भवन और नेताओं के घरों में आग लगने की घटनाएं हुईं। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जागरण टीम, वीरगंज (नेपाल)। राजनीति से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए नेपाल में जारी जेन-जी आंदोलन के दौरान नेपाल में जारी हिंसा व आगजनी के बीच नेपाली सेना ने देश में शांति बहाल करने की कोशिश के बीच राजधानी काठमांडू समेत देश के सभी प्रमुख हिस्सों में सेना उतार दी है।
भारत-नेपाल की सीमा से सटे नेपाल की औद्योगिक राजधानी वीरगंज भी मंगलवार की रात दस के बजे से सेना के हवाले हो गई है। सभी प्रमुख जिलों में आंदोलनकारियों की ओर से की जा रही हिंसा व आगजनी को रोकने के लिए सेना लगातार गश्त लगा रही है।
ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए लोगों से शांति बनाने की अपील की जा रही है। इन सबके बीच नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित वहां के लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन ‘सिंह द्वार’, जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय समेत नेपाल के निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निवास समेत कई प्रमुख नेताओं के घरों में लगाई गई आग मंगलवार की पूरी रात सुलगती रही।
भारत-नेपाल की खुली सीमा पर भारतीय इलाके में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। भारत से लगी नेपाल की करीब 750 किलोमीटर की खुली सीमा पर सशस्त्र सीमा बल व बिहार पुलिस के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात स्वयं पूरी रात भारत-नेपाल की सीमा पर एसएसबी, बिहार पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ गश्त लगा रहे हैं। एसपी ने अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की है। इस दौरान भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का अनुपालन करा रहे हैं।
बता दें कि बिहार से लगी नेपाल की 750 किलोमीटर लंबी सीमा पर राज्य के सात जिलों क्रमश: पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिलों की पुलिस की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान किसी आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान बिहार की पुलिस रख रही है। वहीं नेपाल में जारी सघन सुरक्षा पहरा के बीच उस ओर भारतीय क्षेत्र में लौट रहे लोगों की जांच व पहचान के बाद सुरक्षित वापसी कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।