Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal News: नेपाल में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 16 सैनिक घायल; 3 की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:05 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा के पास मकवानपुर जिले में एक दुखद घटना हुई जिसमें नेपाली सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 16 सैनिक घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। ट्रक तनहुं जिले से धनुषा की ओर जा रहा था तभी हेटौंडा के पास एक पुल से फिसलकर नाले में गिर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नेपाल में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 16 सैनिक घायल (AI Image)

    जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूच)। भारत-नेपाल सीमा से दूर मकवानपुर जिले के बारा जिला सीमा स्थित चुरियामाई में मंगलवार दोपहर नेपाली सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 16 सैनिक घायल हो गए।

    जानकारी के अनुसार, तनहुं जिले के वार्ड संख्या-02 राजदल गण से धनुषा की ओर जा रहा सेना का ट्रक (लु 1 ग 280) हेटौंडा उपमहानगरपालिका-15 क्षेत्र में पुल से फिसलकर करीब 10 से 12 फीट गहरे नाले में जा गिरा। ट्रक में कुल 22 सैनिक सवार थे। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य को सामान्य चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप सेनानी हर्ष विक्रम अधिकारी के नेतृत्व में चार ट्रक धनुषा की ओर जा रहे थे, जिनमें से एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया।

    हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी श्यामु अर्याल के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल हेटौंडा अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।