नेपाल के बारा जिले में अपराधियों ने निजी स्कूल के हेडमास्टर को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम; आरोपी फरार
Bihar News सीमावर्ती नेपाल के बारा जिला कलैया उपमहानगरपालिका क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने निजी (एकता इंग्लिश बोर्डिंग) स्कूल के प्रधानाध्यापक 35 वर्षीय रूपेश सर्राफ को सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार दी जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अपरधियों ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की।

जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंंपारण)। रक्सौल के सीमावर्ती नेपाल के बारा जिला कलैया उपमहानगरपालिका क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने निजी (एकता इंग्लिश बोर्डिंग) स्कूल के प्रधानाध्यापक 35 वर्षीय रूपेश सर्राफ को सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
अपरधियों ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसकी जानकारी एसपी कोमल शाह ने दी। बताया कि दिन के करीब एक बजे एचएम स्कूल से कलैया बाजार जा रहे थे।
सिर और गर्दन में लगी गोलियां
इस दौरान उपमहागरपालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 6 के समीप मदरसा टोला में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान दो गोलियां हेडमास्टर के सिर में और एक गर्दन में जा लगी। हेडमास्टर को चिंताजनक स्थिति में अस्पताल लाया गया। इस क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।
एसपी शाह ने बताया कि भारतीय नंबर प्लेट की बाइक थी। फिलहाल बाइक का नंबर चिंहित नहीं हुआ है। अपराधी घटना को अंजाम देकर रक्सौल अनुमंडल के सीमावर्ती आदापुर प्रखंड के रास्ते भारतीय सीमा की ओर भाग निकले।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस घटना के कारणों के संबंध अनुसंधान कर रही है। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों व बाइक को चिंहित करने में जुटी है।
समाचार लिखे जाने तक स्वजनों द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। घटना के बाद पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - Bihar Crime News: उधार नहीं दिया तो दुकानदार पर किया चाकू से हमला, गला भी दबाया; आरोपियों की तलाश में पुलिस
यह भी पढ़ें - महिला सिपाही मर्डर केस : SSB जवान से नजदीकी शोभा के लिए बनी काल, गिरफ्तार पति ने बताया कैसे चली गोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।