नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर विकसित होगा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, 54 करोड़ खर्च होंगे
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। सांसद संजय जायसवाल ने 54 करोड़ की लागत से पशुपतिनाथ मंदि ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल रेलवे स्टेशन (Raxaul Railway Station) को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) में शामिल किया गया है। शुक्रवार को इसके पुनर्निर्माण के लिए स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
सांसद ने अपने संबोधन में बताया कि इस स्टेशन का निर्माण नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा, जिसके लिए 54 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह स्टेशन बहुमंजिला होगा, जिसमें चार मंजिलों का गुम्मद होगा।
नए लुक में नजर आएगा रेलवे स्टेशन
- रक्सौल शहर के किसी भी कोने से यह स्टेशन स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।
- निर्माण कार्य दो चरणों में संपन्न होगा।
- पहले चरण में पुराने स्टेशन भवन को तोड़कर नए लुक में 26 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- दूसरे चरण में शेष राशि से यार्ड में एक और स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
- दोनों स्टेशन भवन में सर्कुलेटिंग एरिया, कई रिटायरिंग रूम आदि शामिल होंगे।
- दोनों भवनों को जोड़ने के लिए 9 मीटर का पैसेज भी बनाया जाएगा, जिससे लोग आसानी से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जा सकें।
सांसद ने कहा कि रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण के प्रयास जारी हैं, जिससे सामान का आवागमन सुगम होगा। नए स्टेशन भवन से रक्सौल स्टेशन को एक नई पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान डीआरएम श्रीवास्तव ने सांसद और विधायक का स्वागत पौधा देकर और शाल ओढ़ाकर किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।