Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में लूट के एक मामले में यूपी पुलिस का पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट में छापा, तीन बदमाश गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 11:37 AM (IST)

    पकड़े गए बदमाशों में पकड़ी निवासी विजय महतो सोनू सहनी और मिथिलेश कुमार शामिल हैं। यूपी पुलिस ने विजय महतो के पास से लूट के एक लाख रुपये और मिथिलेश के पास से दो लाख रुपये बरामद किया। वहीं पुलिस ने लूट कांड में प्रयुक्त दोमारुति कार को जब्त किया।

    Hero Image
    बदमाशों के पास से लूट के तीन लाख रुपये भी मिले हैं। प्रतीकात्मक फोटो

    मोतिहारी, जासं। उतर प्रदेश के गोरखपुर में एक चिकित्सक के यहां हुई लूट मामले में उत्तरप्रदेश की पुलिस ने शनिवार की देर रात डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में छापेमारी की। इस दौरान लूट कांड में संलिप्त तीन बदमाशों को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने लूट कांड में प्रयुक्त दो कारों को जब्त किया है। पकड़े गए बदमाशों में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी विजय महतो, सोनू सहनी और मिथिलेश कुमार शामिल हैं। यूपी पुलिस ने विजय महतो के पास से लूट के एक लाख रुपये और मिथिलेश के पास से दो लाख रुपये बरामद किया। वहीं पुलिस ने लूट कांड में प्रयुक्त दो बैगन आर मारुति कार को जब्त किया। सूत्रों के अनुसार उतरप्रदेश के गोरखपुर जिले के खोड़ाबारी थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर से करीब दो सप्ताह पहले साढ़े छह लाख की लूट हुई थी। इसमें वहां की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच में सुराग मिलने पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से यहां छापेमारी करने पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी पेशेवर अपराधी गिरोह में शामिल

    बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर यूपी पुलिस को यहां के बारे में सुराग मिला। तब पुलिस ने वाहन जांच चलाया और पाया कि पकड़ा गया वाहन किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड था। पुलिस ने उक्त वाहन स्वामी से पूछताछ कर गाड़ी खरीदने वाले इन लुटेरों की पहचान की लुटेरे के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के साथ एक ही समय में तीनों के घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को यहां सफलता मिली। बता दे की सभी अपराधी पेशेवर अपराधी गिरोह में शामिल है। ये सभी बदमाश दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देते है और फिर बड़ी आसानी से घर पर आकर छुप जाते है। पकड़े गए बदमाशों में विजय महतो पर स्थानीय थाने में भी पूर्व में पिकअप गाड़ी के लूट कांड का मामला दर्ज है। डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि सभी बदमाशों और जब्त समान यूपी पुलिस अपने साथ ले गई है।