प्रधानमंत्री के परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में सी यू एसबी के लगभग 1100 प्राध्यापक छात्र छात्राओं ने लिया भाग
कुलपति प्रो० सिंह ने प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी अनुकरणीय और दूरदर्शिता से पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से विद्यार्थियों को त ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, टिकारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा- 2022 कार्यक्रम की दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) मे लाइव प्रसारण किया गया। जिसमे विवि के 1100 प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ आभासी माध्यम से देखा। प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखने को मिली और विवि के विभिन्न विभागों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में भाग लिया। विवि के विवेकानंद लेक्टर कॉम्प्लेक्स में सीयूएसबी के कुलपति प्रो० कामेश्वर नाथ सिंह के साथ छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रो० आतिश पराशर, कुलानुशासक प्रो० उमेश कुमार सिंह एवं प्राध्यापकों तथा छात्रों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव बड़े पर्दे पर देखा।
लेक्चर हॉल में स्कूल ऑफ एडुकेशन के अध्यक्ष प्रो० कौशल किशोर, प्रो० पवन कुमार मिश्रा, डॉ० रतिकांत कुम्भर, डॉ० विपिन कुमार सिंह एवं डॉ० मंगलेश कुमार मंगलम आदि भी मौजूद थे। विवि के प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में भी इस कार्यक्रम की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कुलपति प्रो० सिंह ने प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी अनुकरणीय और दूरदर्शिता से पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से विद्यार्थियों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही साथ प्राध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अपने टीचिंग एवं रिसर्च के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन मिलेगा। सीयूएसबी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूरी तरह अपने पाठ्यक्रम के शामिल करने में अग्रसर है और हम इस नई शिक्षा व्यवस्था को आगामी सत्र तक लागू करने में तत्पर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।