Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में सी यू एसबी के लगभग 1100 प्राध्यापक छात्र छात्राओं ने लिया भाग

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 07:08 AM (IST)

    कुलपति प्रो० सिंह ने प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी अनुकरणीय और दूरदर्शिता से पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से विद्यार्थियों को त ...और पढ़ें

    Hero Image
    दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शिक्षक और छात्र

     संवाद सहयोगी, टिकारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा- 2022 कार्यक्रम की दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) मे लाइव प्रसारण किया गया। जिसमे विवि के 1100 प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ आभासी माध्यम से देखा। प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखने को मिली और विवि के विभिन्न विभागों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में भाग लिया। विवि के विवेकानंद लेक्टर कॉम्प्लेक्स में सीयूएसबी के कुलपति प्रो० कामेश्वर नाथ सिंह के साथ छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रो० आतिश पराशर, कुलानुशासक प्रो० उमेश कुमार सिंह एवं प्राध्यापकों तथा छात्रों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव बड़े पर्दे पर देखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेक्चर हॉल में स्कूल ऑफ एडुकेशन के अध्यक्ष प्रो० कौशल किशोर, प्रो० पवन कुमार मिश्रा, डॉ० रतिकांत कुम्भर, डॉ० विपिन कुमार सिंह एवं डॉ० मंगलेश कुमार मंगलम आदि भी मौजूद थे। विवि के प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में भी इस कार्यक्रम की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

     कुलपति प्रो० सिंह ने प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी अनुकरणीय और दूरदर्शिता से पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से विद्यार्थियों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही साथ प्राध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अपने टीचिंग एवं रिसर्च के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन मिलेगा। सीयूएसबी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूरी तरह अपने पाठ्यक्रम के शामिल करने में अग्रसर है और हम इस नई शिक्षा व्यवस्था को आगामी सत्र तक लागू करने में तत्पर हैं।