गयाजी में हो गया बड़ा कांड, ओझा-गुणी बताकर महिलाओं ने बुजुर्ग को मार डाला; झाड़ियों में मिला शव
गया जिले के इमामगंज में अंधविश्वास के चलते एक 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई। गांव की महिलाओं ने ओझा-गुणी बताकर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और मुख्य आरोपित समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

संवाद सूत्र, इमामगंज (गया)। गया जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र के लावावार गांव के पाचकेडिया टोला में सोमवार की सुबह अंधविश्वास के नाम पर 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई।
आरोप है कि गांव की महिलाओं ने वृद्ध को ओझा-गुणी बताकर रस्सी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए गांव के पुरुषों की मदद से बोरे में बंद कर मोटरसाइकिल से नदी किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया।
घटना की सूचना कुछ देर बाद ग्रामीणों के माध्यम से इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार तक पहुंची। उन्होंने कोठी थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
झाड़ियों में मिला शव
कोठी, इमामगंज, सुहैल, सलैया और मैगरा थानों की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। करीब दस घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने नदी किनारे झाड़ियों से बोरे में बंद शव बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मंटू भारती निवासी पाचकेडिया टोला, लावावार के रूप में हुई है। उन्हें गांव की चार महिलाओं और एक पुरुष ने अंधविश्वास के तहत मौत के घाट उतार दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेजा गया है। इस मामले में मुख्य आरोपित सुविया देवी समेत चार महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पीट-पीटकर मार डाला
मृतक की पत्नी बरती देवी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे गांव के लोग उनके पति को घर के दरवाजे से पकड़कर ले गए और गांव में ही पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शव गायब कर दिया गया।
पति की मौत की खबर सुनते ही बरती देवी, उनकी बेटी और बहू फूट-फूटकर रो पड़ीं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें-
बेगूसराय में शराब पिलाने के बहाने बुलाकर युवक पर तलवार से हमला, हालत नाजुक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।