Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: जमीन के टुकड़े के लिए चचेरा भाई बना हत्यारा, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:26 AM (IST)

    गया के टिकारी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने जयराम यादव की हत्या कर दी। जयराम पर लाठी-डंडों से हमला किया गया जिससे अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    गया में जमीनी विवाद में चचेरा भाई ने भाई की पीट-पीटकर की हत्या

    संवाद सहयोगी, टिकारी (गया)। जिले के टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुरा पंचदेवता गांव में शनिवार की देर रात जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने एक सख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय जयराम यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घटना के समय जयराम अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी क्रम में चचेरे भाई ने उन पर हमला बोल दिया। लाठी डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद घायल जयराम को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया। मगध मेडिकल अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

    स्वजनों ने बताया कि जयराम के सिर और पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिस कारण जयराम जिंदगी से हार गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद घर लौटने पर शाम में स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि चचेरे भाई ने उसकी हत्या कर दी है। घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के स्वजनों से लिखित आवेदन की मांग की गई है। पुलिस घटना में संलिप्त आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

    नावल्द चाचा की जमीन को लेकर हुआ विवाद

    जानकारी के अनुसार मृतक के पिता तीन भाई थे, जिनमें से एक नावल्द थे। नावल्द की जमीन के बंटवारे को लेकर जयराम यादव एवं उनके चचेरे भाई से विवाद चल रहा था। विवाद सुलझाने को लेकर रविवार को निजी अमीन से जमीन की मापी होनी थी। मापी से पूर्व ही जयराम की इहलीला समाप्त कर दी।

    मृतक जयराम दो पुत्र के पिता थे। अपने सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद दोनों पुत्रों व स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मनीष यादव पूरे परिवार सहित घर में ताला लगाकर फरार है।

    टीम ने एक आरोपित चाचा को किया गिरफ्तार

    घटना के बाद गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने टिकारी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम में टिकारी थानाध्यक्ष एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारी शामिल थे। विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए पंचदेवता गांव निवासी उपेंद्र यादव को अलीपुर थाना क्षेत्र में बेटा के ससुराल जाने के क्रम में मृतक के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिवार ने जयराम हत्याकांड में पांच लोगों को आरोपित बनाया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।