Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया के टनकुप्‍पा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन; ढि़बर की टीम विजयी, कोरोना गाइडलाइन हवा

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 09:56 AM (IST)

    बिहार के गया स्थित टनकुप्‍पा प्रखंड में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ढि़बर की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में टेकारी व आरोपुर की टीमें भी शामिल रहीं। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना के आरोप लगाए गए हैं।

    Hero Image
    गया के टनकुप्‍पा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता। तस्‍वीर: जागरण।

    गया, जागरण संवाददाता। बिहार के गया में कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के ढिबर गांव में बालक-बालिकाओ के बीच बुधवार को कबड्डी खेल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कोरोना के गाइडलाइन की अवहेलना की गई। खुलेआम खेल प्रतियोगिता के इस आयोजन में भीड़ उमड़ी। साथ ही लोग बगैर मास्‍क के भी नजर आए। जहां तक प्रतियोगिता की बात है, इसमें बालक-बालिकाओं ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता में टेकारी, आरोपुर, ढिबर की कबड्डी टीमों ने भाग लिया। इसमें ढि़बर की टीम विजयी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मुकाबला में ढिबर ने टेकारी को हराया

    मुकाबले में बालक एवं बालिकाओं ने कबड्डी खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा से खूब तालियां बटोरीं। खेल देखने के लिए पहुंचे लोगों ने खेल का भरपूर आनंद लिया। फाइनल मुकाबला ढिबर बनाम टेकारी के बीच खेला गया। मुकाबले में ढिबर की टीम विजय प्राप्त की। विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्‍कार उप मुखिया विनोद कुमार भारती, विकास मित्र शम्भु मांझी, सरपंच वीरन सिंह, पंचायत समिति संतोष सागर, पंकज सिंहा द्वारा दिए गए।

    विलुप्त हो रहे कबड्डी को बचाने पर बल

    प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद अपने संबोधन में मुखिया रंजु देवी, लालु यादव, उप मुखिया विनोद कुमार भारती ने कहा कि क्षेत्र से कबड्डी खेल विलुप्त होता जा रहा है, जिसे बचाना है। किसी भी खेल से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकाश होता है। क्षेत्र के बच्चे बच्चियां पीछे नहीं हैं। जरूरत है अच्छे मार्गदर्शक की। सरकार खेल के लिए पंचायत स्तर पर योजना संचालित कर रही है। इसका लाभ ग्रामीण बच्चो को मिलेगा।