Gaya News: जमाबंदी शिविर में जमीन मालिकों को मिल रहा सही खतियान, CO बोलीं- 1 पंचायत मे 2 बार लगेगा कैंप
गया के फतेहपुर प्रखंड में राजस्व विभाग द्वारा जमाबंदी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में किसानों को भूमि संबंधी जानकारी अद्यतन करने और ऑनलाइन जमाबंदी प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है। इस पहल से किसानों को भूमि स्वामित्व संबंधी विवादों से मुक्ति मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे जमाबंदी अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों (18 ग्राम पंचायत व एक नगर पंचायत) में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में भूमिधारकों को जमाबंदी प्रपत्र उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी जमीन से जुड़ी जानकारी अद्यतन की जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेसरा-खाता नंबर, रकबा, सीमाना, स्वामित्व आदि का सही रिकॉर्ड तैयार करना है।
साथ ही नामांतरण, उत्तराधिकार व बंटवारा से संबंधित प्रविष्टियां दर्ज की जाएंगी। शिविरों में आवेदन वितरण और संकलन की जिम्मेदारी शिक्षा सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदी को सौंपी गई है।
इस अभियान से किसानों को सही खतियान/ जमाबंदी पर्चा उपलब्ध होगा। जिससे भूमि स्वामित्व संबंधी विवाद खत्म होंगे और भविष्य में ऋण, मुआवजा व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी।
सीओ अमिता सिंहा ने बताया कि बीते 20 अगस्त से पंचायत में शिविर लगाने का काम शुरू किया गया है। एक पंचायत में दो बार शिविर लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।