Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imamganj Upchunav Result 2024: इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू जीतीं, प्रशांत किशोर और तेजस्वी को झटका

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 06:38 PM (IST)

    बिहार की इमामगंज सीट के उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है। इस सीट पर जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) ने बाजी मारी ली है। वहीं इनके सामने राजद के रौशन मांझी (Roshan Manjhi) और जन सुराज (Jan Suraaj) के जितेन्द्र कुमार को करारी हार मिली है। बता दें कि इस सीट से जीतन राम मांझी खुद विधायक रह चुके हैं।

    Hero Image
    इमामगंज विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2024 (जागरण फोटो )

    डिजिटल डेस्क, गया। इमामगंज उपचुनाव का परिणाम (Imamganj By Election Final Result 2024) सामने आ गया है। यहां से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी जीत गई हैं। वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी और आरजेडी को जोरदार झटका लगा है। दीपा मांझी को 53435 मत मिले हैं और उन्होंने आरजेडी के रौशन कुमार को 5945 मतों से हरा दिया। वहीं जनसुराज के जितेंद्र पासवान  को 37103 मत प्राप्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार चुनावी मैदान में जन सुराज

    जन सुराज पार्टी ने पहली बार उपचुनाव में अपना कदम बढ़ाया था। पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार बांकेबाजार क्षेत्र से आते हैं और यहां इनकी पहचान एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ सामाजिक कार्यकर्ता से जोड़ी जाती है।

    प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) प्रदेश में नया दल होने के कारण इस क्षेत्र में पूरे जोर-शोर के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए जुटी हुई थी।

    इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का समीकरण

    इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (Imamganj Bypoll Final Result 2024) अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है और जातीय मतदाताओं के आंकड़े में मांझी समाज का वोट सर्वोपरि है।

    दूसरे नंबर पर दांगी/ कोयरी हैं और तीसरा स्थान यादव समाज का है। यहां बता दें कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (Imamganj Assembly Seat) में कुल मतदाताओं की संख्या 315161 है। इन मतदाताओं में से 163710 पुरुष और 151442 महिला मतदाता हैं, जिन्होंने वोटों का प्रयोग किया है।

    जातीय आधार पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राजद के उम्मीदवार मांझी जाति से आते हैं तथा जन सुराज के उम्मीदवार पासवान जाति से आते हैं। निर्णायक वोट यहां अगड़ी जाति का भी होगा।

    देखना यह है कि किसे कौन सी पार्टी किस तरफ मोड़ती है। मुस्लिम समाज के वोट पर बहुत हद तक दोनों पार्टी अपना दावा कर रही है। यह निर्णय अंतिम तक होने की उम्मीद है।

    प्रदेश में ऐसा था पिछले चुनाव में पार्टियों का हाल

    • बता दें कि साल 2019 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30 सीटों पर जीत मिली थी।
    • वहीं, कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल की थी।
    • इधर, राजद ने भी एक सीट अपने नाम कर ली थी।
    • भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की 25 सीटों पर जीत मिली थी।
    • इसके अलावा झाविमो को 3 सीट, आजसू को 2 सीट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 सीट, भाकपा माले को 1 सीट से संतोष करना पड़ा था। 2019 के विधानसभा चुनाव में 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते थे।