राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव हत्याकांड में शामिल लाइनर गिरफ्तार
कल करगहर प्रखंड के पूर्व प्रमुख राजद नेता व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक उसीना गांव निवासी दीपक पाठक है।

संवाद सूत्र, करगहर : रोहतास।कल करगहर प्रखंड के पूर्व प्रमुख राजद नेता व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के उसीना गांव निवासी केदार पाठक का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पाठक बताया जाता है। एसडीपीओ संतोष कुमार राय के अनुसार उक्त युवक ने इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाई थी। गिरफ्तार युवक को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
रविवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार की थी हत्या
कल करगहर प्रखंड के पूर्व प्रमुख राजद नेता व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त विजेंद्र यादव करगहर- फूली पथ पर निमडिहारा मोड़ के समीप सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठ खेत में खाद डलवा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार हो दो अज्ञात अपराधी पहुंच पहले राजद नेता को प्रणाम किया फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस घटना में एक गोली उनके सर व एक जबड़े में लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना का वीडियो बना रहे संदिग्ध की भीड़ ने कर दी थी पिटाई :
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक दीपक पाठक घटना के बाद शव का वीडियो बना रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाने का कारण पूछे जाने पर युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। युवक की की संदिग्ध भूमिका से आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी जिसे पुलिस के हस्तक्षेप से आक्रोशित भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में भी युवक की भूमिका संदिग्ध लगी। कड़ाई से पेश आने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बताया कि परिजनों ने भी थाने में आरोपित को नामजद अभियुक्त बनाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।