Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में अवैध बालू कारोबारी एवं पुलिस में झड़प, चली कई राउंड गोलियां; तीन पुलिसकर्मी जख्मी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:53 PM (IST)

    गया जिले के बेलागंज में पुलिस और अवैध बालू कारोबारियों में झड़प हो गई जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त करने का प्रयास किया जिसके बाद कारोबारी एकजुट हो गए। उपद्रवियों ने फायरिंग भी की और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बेलागंज (गया)। जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र दलेलचक गांव के समीप पुलिस एवं अवैध बालू कारोबारी के बीच हुए झड़प में गुरुवार को तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए।

    इस दौरान उपद्रवी द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई। मौके से पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए एक उपद्रवी को गिरफ्तार किया।

    बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को मोटरसाइकिल गश्त के जवान श्रीपुर- चाकंद मार्ग से गुजर रहे थे। उसी दौरान दलेलचक गांव के समीप एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जा रहा था। जिसे पुलिस ने रोक कर जब्त करने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच बड़ी संख्या में अवैध बालू कारोबारी जुट कर ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान हुए झड़प में तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। घटना के सूचना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची।

    जहां से उपद्रव कर उपेंद्र यादव उर्फ बिलइया को गिरफ्तार किया। वहीं, अवैध बालू लोड बिना नंबर के रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

    खतरे के बाहर पुलिसकर्मी

    थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, आरक्षी मदन कुमार एवं संजीत कुमार जख्मी हो गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज में कराया जा रहा है, जो खतरे से बाहर हैं।

    घटना में 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाते दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।