Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान : बेची जा रही नकली इंजन आयल, सासाराम में 100 लीटर के साथ छह गिरफ्तार,ऐसे पहचानें असली-नक़ली

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 01:50 PM (IST)

    पुलिस ने नकली इंजन ऑयल के साथ शहर के अलग अलग स्थानों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल बरामद किया गया है। इस ख़बर में हम आपको बता रहे हैं कि असली और नक़ली में कैसे फ़र्क करे जानिए।

    Hero Image
    नक़ली इजन आयल के साथ गिरफ़्तार अपराधी

    जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। यदि आप दो पहिया या किसी भी मोटर वाहन के स्वामी हैं तो अपनी गाडी में इंजन आयल डलवाते वक्त सावधान रहने की आवश्यकता है, क्यूंकि शहर में बड़े पैमाने पर बड़े ब्रैंडन के नाम से हूबहू नकली इंजन आयल बेचा जा रहा है। स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने रविवार को शहर के अलग -अलग इलाकों से छापेमारी कर नकली इंजन आयल के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में नकली इंजन आयल बरामद भी किये गए हैं जो कैस्ट्रॉल कंपनी के नाम पर बाजार में बेचे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग सौ लीटर इंजन आयल बरामद 

    नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि शहर के निशांत सिनेमा हाल के पास से विनायक कुमार रस्तोगी को 25 लीटर नकली इंजन आयल, जानी बाजार के टकसाल संघात से सुनील कुमार, उचितपुर गांव से लालजी सिंह, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव से सोनू कुमार को, नगर थाना के क़ुराईच से सोनू कुमार तथा सागर मोहल्ला सासाराम को नकली इंजन आयल के साथ गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल इन सभी के पास से लगभग सौ लीटर इंजन आयल बरामद किया गया है। इस नकली इंजन आयल की पैकिंग असल से इतनी मिलती जुलती है कि साधारण व्यक्ति की इसे पहचान जाना संभव नहीं है। 

    ऐसे पहचानें असली और नक़ली

    कैस्ट्रॉल कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि असली नकली में फर्क पता करने का सिर्फ दो ही तरिका है जैसे की डब्बे के ढक्कन पर लगा मोनोग्राम स्टिकर खुरचने से भी नहीं मिटेगा, जबकि नकली वाले में ऊपर से प्रिंटेड रहता है जो आसानी से मिट जाता है। पता करने का दूसरा तरिका यह भी है कि असली डब्बे का बारकोड स्कैन करने पर मोबाईल में उस ब्रांड और पैकिंग का सभी डिटेल प्रदर्शित करेगा, जबकि नकली वाले का बारकोड स्कैन ही नहीं होगा। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगा रही है।