Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रक ड्राइवर ने की आत्महत्या, परिजनों ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    गया के शेरघाटी में एक ट्रक ड्राइवर ने कथित तौर पर पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जितेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। पत्नी के अनुसार खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। वहीं परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से वह तनाव में था।

    Hero Image
    पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रक ड्राइवर ने की आत्महत्या

    संवाद सहयोगी, शेरघाटी (गया)। शहर के कृष्णा पूरी मोहल्ला में शनिवार को डेरा लेकर रह रहे ट्रक ड्राइवर ने कथित तौर पर पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

    थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की पहचान रौशन गंज थाना क्षेत्र के कजराटांड़ गांव निवासी जितेंद्र चौधरी उम्र लगभग 35 वर्ष पिता रामदेव चौधरी के रूप में की गई है।

    मृतक की पत्नी ने बताया कि रात में खाना खा कर सोए थे। देर रात बोले कि उल्टी जैसा लग रहा है, फिर उल्टी होने लगी। रात होने के वजह से दवा की खोज की, लेकिन नहीं मिली। काफी उल्टी करने के बाद सुस्त हो गए। इसी क्रम में उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर जितेंद्र के घर वालों ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवरी करता था और खुशहाल जीवन जी रहा था, लेकिन जब इस लड़की से शादी की तो शेरघाटी में डेरा लेकर रहने लगा। परिजनों ने बताया कि शादी से पहले मृतक की पत्नी एक बेवा थी और उसके दो बच्चे पहले से थे।

    उन्होंने बताया कि शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक रहा, फिर दोनों के बीच कहा सुनी और एक दूसरे पर गाली गलौज का मामला सामने आ रहा था। कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन की बात बताई जाती है।

    मृतक के स्वजनों ने बताया कि यह सब बात वह घर में बता रहा था, लेकिन मामला पति पत्नी का था इसलिए गंभीरता से नहीं लिया गया। उसकी पत्नी चौका बर्तन करने लगी थी, जिसका वह विरोध करता था।

    स्वजनों का आरोप है कि उसे जहर खाने से मौत हुई है। अब जहर खुद खाया या उसकी पत्नी ने खिलाया, यह जांच का विषय है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

    प्रथम दृष्टया यह आत्म हत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इधर पत्नी और बच्चे विलाप कर रहे हैं। वहीं मृतक के घर में जितेंद्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।