Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Belaganj Upchunav Result: बेलागंज में क्यों हार गई RJD? उम्मीदवार ने खुद बताई वजह, बोले- कुछ युवाओं ने...

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:19 PM (IST)

    Belaganj Upchunav Result 2024 बेलागंज में हार के बाद राजद उम्मीदवार विश्वनाथ प्रसाद सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बेलागंज में हार की वजह बताई है। वहीं जीती हुई जेडीयू उम्मीदवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि मैं यहां की बहन और बेटी बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगी। विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार की टिप्पणी करने से परहेज की।

    Hero Image
    बेलागंज में आरजेडी की हार की वजह आई सामने (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गया। Belaganj Upchunav Result 2024: बेलागंज विधानसभा के राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि बेलागंज की जनता जो निर्णय किया है, हम उसका सम्मान करते हैं। मेरा परिवार पिछले कई वर्षों से बेलागंज की जनता की सेवा कर रहे थे। लेकिन चुनाव में कहां चूक हो गई। इसकी समीक्षा करेंगे। कुछ युवा उपचुनाव में भटक गए थे। किसी पार्टी के आने से चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलागंज विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोरमा देवी ने गया कालेज में विजयी का प्रमाण पत्र लिया। इस दौरान उन्होंने बेलागंज उपचुनाव में उन्हें जीत दिलाने वाले मतदाताओं को धन्यवाद भी दिया।

    उन्होंने कहा कि बेलागंज की मतदाताओं ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने बेलागंज की जनता की सेवा करने की बात भी कही।

    जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी ने इस मौके पर विपक्षी दल के उम्मीदवार को लेकर पूछे प्रश्न के जवाब में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

    विरासत बचाने मैदान में उतरे थे विश्वनाथ

    बता दें कि बेलागंज में अपने पिता व जहानाबाद के सांसद डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव की विरासत को बचाने के लिए पहली बार उनके पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह (Vishwanath Kumar Singh) ने विधानसभा उप चुनाव में उतरे थे, लेकिन वह पिता की विरासत को बचाने में नाकाम रहे।

    यहां से एनडीए गठबंधन के जदयू (JDU) उम्मीदवार ने राजद (RJD) के उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 मतों से करारी मात दी है।

    इस बार गया जिले की दोनों सीटों पर एनडीए (NDA) ने अपनी पताका लहरा दी है। दोनों ही सीट पर अगर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की बात करें तो माना जा रहा है कि उसने राजद का खेल बिगाड़ने अहम भूमिका निभाई है।

    बहन और बेटी बनकर बेलागंज की करेंगे सेवा: मनोरमा

    इधर, बेलागंज विधानसभा सीट (Belaganj Vidhan Sabha Upchuna Result 2024) से नवनिर्वाचित विधायक मनोरमा देवी (Manorama Devi) ने गया कालेज में विजयी का प्रमाण पत्र लेने के बाद बेलागंज के मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। मनोरमा देवी ने इस मौके पर कहा कि बेलागंज के मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास कर मदद की है।

    उन्होंने कहा कि बहन और बेटी बनकर बेलागंज की मतदाताओं की सेवा करेंगे। इस दौरान मनोरमा देवी ने विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार पर कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि आज जश्न का दिन है। इसलिए कोई गलत शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे।