Move to Jagran APP

Belaganj Upchunav Result: बेलागंज में क्यों हार गई RJD? उम्मीदवार ने खुद बताई वजह, बोले- कुछ युवाओं ने...

Belaganj Upchunav Result 2024 बेलागंज में हार के बाद राजद उम्मीदवार विश्वनाथ प्रसाद सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बेलागंज में हार की वजह बताई है। वहीं जीती हुई जेडीयू उम्मीदवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि मैं यहां की बहन और बेटी बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगी। विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार की टिप्पणी करने से परहेज की।

By neeraj kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:19 PM (IST)
Hero Image
बेलागंज में आरजेडी की हार की वजह आई सामने (जागरण)
जागरण संवाददाता, गया। बेलागंज विधानसभा के राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि बेलागंज की जनता जो निर्णय किया हैं, हम उसका सम्मान करते हैं। मेरा परिवार पिछले कई वर्षो से बेलागंज की जनता की सेवा कर रहे थे। लेकिन चुनाव में कहां चूक हो गई। इसकी समीक्षा करेंगे। कुछ युवा उपचुनाव में भटक गए थे। किसी पार्टी के आने से चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ा है।

बेलागंज विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोरमा देवी ने गया कालेज में विजयी का प्रमाण पत्र लेने के बाद बेलागंज की मतदाताओं को धन्यवाद दी है। कहा कि बेलागंज की मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास कर मदद की है। बहन और बेटी बनकर बेलागंज की मतदाताओं की सेवा करेंगे। विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार की टिप्पणी करने से परहेज की। कहा कि आज जश्न का दिन है। इसलिए कोई गलत शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।