Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Puja 2023: चकाचक होंगे गोपालगंज शहर के सभी छठ घाट, सफाई में जुटे मजदूर; लाइटिंग के पुख्ता प्रबंध

    By Mithilesh TiwariEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 03:31 PM (IST)

    Chhath Puja 2023 अब छठ पूजा में काफी कम समय शेष रह गया है। ऐसे में छठ घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो गया है। नगर परिषद क्षेत्र में छाड़ी नदी के किनारे स्थित तमाम छठ घाटों पर सफाई का कार्य तेज हो गया है। इसके अलावा अन्य तालाब के किनारे बने घाटों पर भी मजदूरों को सफाई कार्य के लिए लगाया गया है।

    Hero Image
    चकाचक होंगे गोपालगंज शहर के सभी छठ घाट, सफाई में जुटे मजदूर; लाइटिंग के पुख्ता प्रबंध

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Chhath Puja 2023 छठ पूजा के दौरान शहर के सभी 36 छठ घाटों को चकाचक किया जाएगा। तमाम छठ घाटों पर रोशनी के पुख्ता प्रबंध होंगे। घाटों पर आकर्षक लाइटिंग का प्रयोग किया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर घाटों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए उपेक्षित पड़ी शहर के छाड़ी नदी को भी घाट के आसपास के इलाके में साफ करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब छठ पूजा में काफी कम समय शेष रह गया है। ऐसे में छठ घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो गया है। नगर परिषद क्षेत्र में छाड़ी नदी के किनारे स्थित तमाम छठ घाटों पर सफाई का कार्य तेज हो गया है। इसके अलावा, अन्य तालाब के किनारे बने घाटों पर भी मजदूरों को सफाई कार्य के लिए लगाया गया है। ताकि छठ घाटों को समय से चकाचक किया जा सके।

    नगर परिषद की ओर से शहरी इलाके में पूर्व से मौजूद 36 छठ घाटों की मरम्मत व सफाई के लिए 110 मजदूरों को लगाया गया है। शहर के ब्लाक मोड़, हजियापुर मोड़, कैथवलिया, छपिया, वीएम फिल्ड, थावे रोड, जंगलिया मोहल्ला सहित सभी छठ घाटों पर बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था करने का कार्य नगर परिषद की ओर से किया जाएगा, ताकि लोक आस्था के इस महापर्व में किसी को कोई परेशानी नहीं हो।

    नदी के पानी को साफ करने का निर्देश

    लोक आस्था के महापर्व को देखते हुए नगर परिषद को नदी के पानी को साफ करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से पानी को साफ करने के लिए कवायद प्रारंभ की गई है। इसके लिए छठ घाट के आसपास नदी में मौजूद शैवाल को हटाने का कार्य प्रथम चरण में किया जा रहा है।

    घाटों पर होगी आकर्षक लाइटिंग

    छठ पूजा के दौरान शहर के सभी छठ घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। इस दिशा में भी नगर परिषद ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके अलावा छठ घाट पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। ताकि छठ घाट के अंदर छठ व्रती पूजा-पाठ आसानी से कर सके।

    ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: छठ पूजा 10 दिन बाद, सिवान में अब तक शुरू नहीं हुई घाटों की सफाई और मरम्मत; बदबू से हाल बेहाल

    ये भी पढ़ें- Diwali 2023 : असली और नकली मिठाई कैसे पहचानें? इस तरीके से मिनटों में ही हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी