Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teachers Salary: बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक आ जाएगी वेतन

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 03:56 PM (IST)

    बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है! शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि उनका वेतन जल्द ही उनके खातों में जमा किया जाएगा। वेतन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और सभी जिलों को डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस महीने के अंत तक सभी शिक्षकों को उनका वेतन मिल जाएगा, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। शिक्षकों के अक्टूबर माह का वेतन भुगतान अविलंब किए जाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा पत्र जारी किया गया है।

    दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान 20 अक्टूबर तक किए जाने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही शिक्षकों से 18 अक्टूबर तक उपस्थित विवरणी मांगा गया है। ताकि सभी शिक्षकों का स समय भुगतान किया जा सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में भी DPO ने लिखा पत्र

    गोपालगंज जिले में शिक्षकों के वेतन और एरियर भुगतान में हो रही देरी पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार के निर्देश पर डीपीओ स्थापना मो. साहेब आलम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि अब किसी भी शिक्षक का वेतन या एरियर लंबित नहीं रहना चाहिए।

    डीपीओ ने बताया कि एचआरएमएस शाखा में तकनीकी गड़बड़ी, डेटा अपडेट में देरी और कुछ शिक्षकों द्वारा अधूरे दस्तावेज जमा करने के कारण वेतन भुगतान प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। इसके चलते कई शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

    नए निर्देश के तहत जिन शिक्षकों का वेतन या एरियर लंबित है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने प्रधानाध्यापक के माध्यम से आवेदन देंगे। प्रधानाध्यापक सभी आवेदनों को संकलित कर अधिकतम दो कार्य दिवसों के भीतर बीईओ को सौंपेंगे। बीईओ यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जाए।

    डीईओ योगेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों को समय पर वेतन मिलना उनका अधिकार है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    उन्होंने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि वे आदेश की जानकारी जिले के प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचाएं, ताकि कोई भी शिक्षक वेतन भुगतान के लिए परेशान न हो। विभाग ने आश्वस्त किया है कि सभी लंबित वेतन और एरियर का भुगतान शीघ्र कराया जाएगा।