Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज में दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग ले उड़े चोर, दुकानदारों में दहशत का माहौल

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:51 PM (IST)

    गोपालगंज के थावे बाजार में दिनदहाड़े न्यू हिंद फार्मा मेडिकल दुकान से चोरों ने 5200 रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेजों (आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक एटीएम कार्ड पासबुक चेकबुक) से भरा एक बैग चुरा लिया। दुकानदार ने बताया कि सुबह 1030 बजे तीन-चार युवक दुकान पर आए जिनमें से एक ने दवा खरीदी और पूरा पैसा दिए बिना चला गया।

    Hero Image
    गोपालगंज में दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग ले उड़े चोर

    संवाद सूत्र, जागरण, थावे (गोपालगंज)। थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने मेडिकल दुकान से एक बैग उड़ा लिया। इस घटना से बाजार क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार हैदर अली खान, निवासी सेमरा गांव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार हैदर अली खान न्यू हिंद फार्मा नामक मेडिकल दुकान चलाते हैं, जो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा के ठीक नीचे स्थित है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे तीन से चार युवक दुकान पर आए। इनमें से एक ने दवा खरीदी, लेकिन पूरा पैसा नहीं दिया और दुकान से निकलने लगा।

    जब दुकानदार पैसे की मांग करने के लिए बाहर गए और थोड़ी देर बाद लौटे, तो पाया कि दुकान पर खड़े दो युवक गायब हो चुके थे। अंदर जाकर देखा तो काले रंग का बैग भी गायब था। चोरी हुए बैग में 5200 रुपये नकद के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

    इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एटीएम कार्ड, सेंट्रल बैंक की पासबुक और चेकबुक शामिल थे। इन दस्तावेजों की चोरी हो जाने से दुकानदार अब वित्तीय व व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हैदर अली खान का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि दुकान से गायब हुए दोनों ही व्यक्ति बैग लेकर फरार हुए हैं।

    घटना के बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले की प्राथमिकी होने के बाद बुधवार को पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

    पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात ने बाजार क्षेत्र के अन्य दुकानदारों और ग्राहकों में भी असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।