गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मासूम मौत; मची चीखपुकार
गोपालगंज के माधोमठ गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र ऋषभ कुमार की मौत हो गई। वह ट्रॉली पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

संवाद सूत्र, फुलवरिया (गोपालगंज)। श्रीपुर थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप रविवार की दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब ईंट गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर छात्र चढ़ने का प्रयास कर रहा था। मृत छात्र माधोमठ गांव के सर्वेश गोस्वामी का 10 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार है। मौके पर पहुंची श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार माधोमठ गांव में ईंट गिराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक लेकर वापस जा रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर ऋषभ कुमार ट्रॉली पर चढ़ने के दौरान गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आसपास के लोगों ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने छात्र के शरीर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ने से मौत बता रहे हैं।
उधर घटना की सूचना पर पहुंची श्रीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से छात्र की मौत बताई जा रही है। छात्र के शरीर पर आंतरिक जख्म के निशान हैं।
घर के इकलौते चिराग के बुझने से परिवार में मातम
माधोमठ गांव के सर्वेश गोस्वामी के इकलौते पुत्र ऋषभ कुमार की मौत के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। दो बहनों में अकेले भाई की मौत ने छोटी-छोटी बहनों को झकझोर दिया है।
मृत छात्र ऋषभ की मां अनीता देवी अपने इकलौते पुत्र के खोने के गम में दहाड़ मार कर रो रहीं थी। जबकि दो बहनें रिद्धि तथा सिद्धि भाई की मौत में बेसुध पड़ी हुई थी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे एक नाबालिग किशोर को पकड़कर श्रीपुर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, घटनास्थल से ट्रैक्टर ट्रॉली गायब बताई जा रही है।
उधर घटना की सूचना पर विधायक राजेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि तपसी दीक्षित, समाजसेवी सत्यम गोस्वामी, शिक्षक मनोज कुमार शर्मा आदि मृतक छात्र के घर पहुंच कर सांत्वना देने में जुटे हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।