Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 यूनिट फ्री बिजली : एक घर में एक से अधिक मीटर लगाने के लिए देना होगा बंटवारा व रेंट एग्रीमेंट

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:37 PM (IST)

    बिहार में मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए लोग कई जुगाड़ लगा रहे थे। बिजली विभाग ने अब नियम सख्त कर दिए हैं। एक घर में एक से ज्यादा कनेक्शन के लिए बंटवारा पत्र या रेंट एग्रीमेंट जरूरी होगा। किराएदारों के लिए भी रेंट एग्रीमेंट अनिवार्य कर दिया गया है।

    Hero Image
    मीटर लगाने के लिए देना होगा बंटवारा व रेंट एग्रीमेंट

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। सूबे में 125 यूनिट तक बिजली फ्री होने के बाद इसका लाभ लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ भी लगाने लगे थे। एक घर, जहां दो या उससे ज्यादा भाई रहते हैं वे अलग-अलग कनेक्शन लेकर 125 यूनिट के अंदर बिजली खपत कर बिल भुगतान से मुक्त होने का जुगाड़ लगाने लगे थे। यही हाल किराए पर मकान देने वालों का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते मामले को देखकर बिजली विभाग सचेत हुआ और नया नियम जारी कर दिया। अब एक घर में एक से अधिक कनेक्शन लेने पर रेंट एग्रीमेंट व बंटवारा पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। एक घर में एक से अधिक बिजली मीटर लगाने के लिए भाइयों के बीच बंटवारा का प्रमाण पत्र देना होगा, तभी कनेक्शन मिल पाएगा। किरदारों के लिए भी रेंट एग्रीमेंट की प्रक्रिया लागू की गई है।

    रेंट एग्रीमेंट पहले सिर्फ दुकानों के लिए लागू था, अब आवासीय के लिए भी यह व्यवस्था कर दी गई है। किराएदार के नाम पर अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेकर 125 यूनिट के दायरे में खुद को लाने का जुगाड़ भी यहां अब फिट नहीं हो सकेगा। रेंट एग्रीमेंट करते ही मकान मालिक को आवासीय की जगह व्यावसायिक होल्डिंग टैक्स देना पड़ेगा।

    बिजली विभाग द्वारा उन सभी घरों की अब नियमित जांच की जाएगी जहां एक से अधिक मीटर लगे हुए हैं। जिन घरों में किरदार या अलग-अलग परिवार के नाम पर एक से अधिक मीटर लगे हैं वहां के लोगों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने होंगे। किसी मकान में चार फ्लैट है और सभी का अलग-अलग बिजली मीटर है तो विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि उसमें रहने वाले अलग-अलग परिवार के लोग हों। इसके लिए रेंट एग्रीमेंट या बंटवारा पत्र प्रस्तुत करना होगा।

    एक लाख 15 हजार लोगों को मिल रहा फ्री बिजली का लाभ

    जिले में एक लाख 15 हजार 461 घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ फिलहाल मिल रहा है। इसके तहत ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 93 हजार 618 तथा शहरी क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 25 हजार 224 है। जिनमें जहानाबाद विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में 22 हजार 250 तथा मखदुमपुर प्रमंडल में 2974 उपभोक्ता हैं।

    एक घर में एक से अधिक नया कनेक्शन के लिए बंटवारा पत्र या रेंट एग्रीमेंट अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली जरूरतमंदों की सहायता के लिए दी गई है। इसका दुरुपयोग न हो, इसकी मॉनिटरिंग करना हम लोगों की जिम्मेदारी है। जल्द ही घर-घर जाकर बिजली मीटर व कनेक्शन की जांच करेंगे।

    यासिर हयात, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग