Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal News: सर्जरी के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं, सदर अस्पताल में ही पूरा हो गया इंतजाम

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    अरवल सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है जिससे मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। तीन सर्जन की नियुक्ति के बाद आधुनिक ऑपरेशन थियेटर फिर से खुल गया है। जुलाई में 11 और अगस्त में अब तक 6 सिजेरियन ऑपरेशन किए गए हैं। अब मरीजों को हाइड्रोसील और हर्निया जैसे ऑपरेशन के लिए भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    सदर अस्पताल के आधुनिक आपरेशन थियेटर में सर्जरी शुरू

    जागरण संवाददाता, अरवल। जिले में अब मरीजों को सिजेरियन ऑपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। सदर में ही मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। सदर अस्पताल को तीन सर्जन मिल गए हैं।

    सर्जन मिलने के बाद पिछले कई साल से बंद पड़ा आधुनिक ऑपरेशन थियेटर खोल दिया गया है। अब सिजेरियन ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ रही। जुलाई महीने में 11 सिजेरियन ऑपरेशन सर्जनों के द्वारा किया गया है, जिसमें दो ऑपरेशन रात्रि में किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त महीने में अब तक 6 ऑपरेशन हुआ है, जिसमें दो रात्रिकालीन में हुआ है। गौर हो कि यहां डेढ़ करोड़ की लागत से आधुनिक ऑपरेशन थियेटर के साथ ही उसमें सर्जरी के लिए आवश्यक सभी उपकरण मौजूद हैं।

    सर्जन नहीं होने के कारण पिछले कई साल से ऑपरेशन थियेटर बंद पड़ा था। आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जिनका सिजेरियन ऑपरेशन करना जरूरी होता था, उन्हें चिकित्सक पटना रेफर कर देते थे।

    ज्यादातर मरीज पटना जाने में असमर्थ हो जाते थे, जिसका फायदा निजी नर्सिंग होम के संचालक उठाते थे। एक सिजेरियन ऑपरेशन में 25 से 30 हजार वसूले जाते थे। अब मरीजों का ऑपरेशन के लिए रेफर नहीं किया जा रहा।

    सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन की सुविधा मिलने लगी है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन आर्यभट्ट ने बताया कि सदर अस्पताल को कई साल बाद तीन सर्जन मिले हैं। इनकी तैनाती के बाद अस्पताल में सर्जरी का काम शुरू हो गया।

    अब सिजेरियन, हाइड्रोसील, हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए मरीजों को बाहर जाने की जरुरत नहीं है। सदर अस्पताल में ही सभी तरह के ऑपरेशन करने की सुविधा उपलब्ध है। मरीजों को दवा के साथ भोजन भी यहां मुफ्त दिया जाता है।