जहानाबाद में पुलिस में नौकरी के लिए ससुर से मांगा पांच लाख, नहीं देने पर पत्नी की गोली मारकर हत्या
जहानाबाद के मखदुमपुर में एक पति ने दहेज के विवाद में अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका प्रतिमा कुमारी के सिर में दो गोलियां लगी थीं। परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी पति और ससुराल वाले फरार हैं।

संवाद सूत्र, मखदुमपुर। विसुनगंज थाना क्षेत्र के अल्लाहगंज गांव में सोमवार की देर शाम एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। विवाहिता के सिर में दो गोलियां मारी गईं।
विवाहिता अनूप चौधरी की पत्नी प्रतिमा कुमारी थीं। सूचना मिलने पर विसुनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गयाजी जिले के कोच थाना क्षेत्र के कोच गांव निवासी निरंजन कुमार ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
पुलिस में नौकरी के लिए मांग रहा था पांच लाख
निरंजन की बहन प्रतिमा कुमारी की शादी अल्लाहगंज गांव में अनूप चौधरी के साथ हुई थी, जिससे एक बच्ची भी है। अनूप चौधरी अपने ससुर से बिहार पुलिस में नौकरी के लिए दहेज स्वरूप पांच लाख रुपये मांग रहा था, जिसमें से कुछ राशि पहले ही दी जा चुकी थी।
शेष रकम को लेकर विवाद चल रहा था और इसी गुस्से में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। प्रतिमा के पिता व्यास चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी मायके में अपनी बच्ची के साथ रह रही थी। एक दिन पहले दामाद आए व बेटी को ससुराल ले जाने की जिद पर अड़ गए।
रविवार को बेटी मायके से विदा हुई। सोमवार को वहां से सूचना मिली कि प्रतिमा के सिर पर पंखा गिर गया है। जब वे ससुराल अल्लाहगंज गांव पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी मृत पड़ी है, उसके सिर में दो गोलियों के निशान थे। दामाद समेत ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के बाद आरोपित पति समेत परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।