जहानाबाद में डूब रही एक बच्ची को बचाने पानी में उतरी तीन बच्चियां, दो सगी बहनों की मौत
जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पहली घटना नगमा गांव में हुई जहां दो बच्चियां डूब गईं जबकि दूसरी घटना भसेरी गांव में हुई जहां एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से जान चली गई। इस घटना के बाद दोनों ही गांवों में मातम का माहौल है।

संवाद सूत्र, काको (जहानाबाद)। जिले के काको थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर तालाब में डूबने से दो मासूम सगी बहनों समेत तीन लोगों की जान चली गई।
घटना से दो परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों में काको के भेलावर ओपी क्षेत्र के भसेरी गांव निवासी 40 वर्षीय संजय मांझी और पाली थाना क्षेत्र के उत्तर सेरथू पंचायत के नगमा गांव निवासी रुदल बिंद की दो पुत्री 13 साल की संजू कुमारी और 11 साल की रंजू कुमारी शामिल है।
गांव की चार बच्चियां पइन किनारे शौच के लिए गई थीं, तभी एक बच्ची का पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरी और डूबने लगी, यह देख बारी-बारी से तीन बच्चियां भी पानी में उतर कर उसे बचाने का प्रयास करने लगी। बचाने के प्रयास में सभी तीन बच्चियां भी डूबने लगी।
तभी गांव के एक ग्रामीण की नजर डूबती हुई बच्चियों पर पड़ी। ग्रामीण ने पइन में छलांग लगा दी। किसी तरह दो बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला पर दोनों सगी बहनों संजू कुमारी और रंजू कुमारी को नहीं बचा पाए।
दोनों बच्चियां पानी की तेज धार में बह गई। सूचना पर स्वजन व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद दोनों बच्चियों को आनन-फानन पइन से बाहर निकाला गया। किंतु तब तक देर हो चुकी थी। दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एक साथ दो मासूम बहनों की मौत से घर में कोहराम मच गया। स्वजन की चीख पुकार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। नगमा गांव में मातम पसर गया।
पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए मांझी
दूसरी घटना भेलावर ओपी के भसेरी गांव में हुई, जहां तालाब में डूबने से संजय मांझी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। संजय मांझी भी शौच के लिए तालाब किनारे गए थे, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए।
साथ में एक बच्चा भी था, जिसमें संजय मांझी को डूबता देख गांव जाकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।
सूचना पर स्वजन व ग्रामीण दौड़कर तालाब किनारे पहुंचे और आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकाला गया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। संजय मांझी की मौत से स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।